scorecardresearch
 

हर रंग कुछ कहता है: मौके के हिसाब से चुनें कपड़ों का कलर

हर रंग कुछ कहता है. कहने का मतलब ये कि हर रंग अपने आप में एक भाव लिए हुए होता है. कई बार हम कपड़ों के रंगों को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं. ऐसे में बेहतर है कि हमें ये पता हो कि कौन सा रंग क्या दर्शाता है.

Advertisement
X

हर रंग कुछ कहता है. कहने का मतलब ये कि हर रंग अपने आप में एक भाव लिए हुए होता है. कई बार हम कपड़ों के रंगों को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं. ऐसे में बेहतर है कि हमें ये पता हो कि कौन सा रंग क्या दर्शाता है.

Advertisement

रंगों का मतलब समझ जाने पर हमें उसी के अनुसार कपड़े सलेक्ट करने में आसानी होगी.

1. लाल
मतलब: लाल रंग करेज, इच्छाशक्ति, स्पिरिट और अंदरूनी हिम्मत को दर्शाता है.
टिप्स:
लाल रंग के कपड़ों का इस्तेमाल सुबह के वक्त कीजिए. लाल रंग के इस्तेमाल से आपको खूबसूरत सुबह का एहसास होगा.

2. ऑरेंज
मतलब:
ये रंग स्वतंत्रता, खुशी, आत्म-सम्मान और रचनात्मकता का प्रतीक है.
मतलब: अगर आप कहीं किसी नए काम की शुरुआत करने वाले हैं तो ऑरेंज कलर को प्राथमिकता दें. इससे आपकी रचनात्मकता झलकती है.

3. पीला
मतलब: पीला मानसिक तौर पर सचेत होने, खुश रहने और आत्म-सम्मान का प्रतीक है.
मतलब: किसी भी तरह के पेपर वर्क को करने के समय पीले रंग का इस्तेमाल करें.

4. हरा
मतलब:
हरा रंग संतुलित, खुले दिल का, दया और प्यार का प्रतीक है.
टिप्स: हरे रंग से आप फ्रेश फील करेंगी. ऐसे में शाम को वॉक करने के दौरान या घूमने के वक्त हरा पहनना अच्छा है.

Advertisement

5. नीला
मतलब:
धैर्य, ईमानदार और तार्किक
टिप्स:
किसी भी तरह की प्रेजेंटेशन देने के दौरान नीला पहनना अच्छा रहता है.

Advertisement
Advertisement