
सर्दियों का मौसम अधिकतर लोगों का पसंदीदा मौसम होता है. अन्य मौसम के मुकाबले इस इस मौसम में शादियां और फंक्शन अधिक होते हैं. हर महिला की यह ख्वाहिश होती है कि वो किसी भी फंक्शन में सबसे अलग दिखे. इसलिए वे अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस (Style and dressing sense) को लेकर कोई भी समझौता नहीं करना चाहती हैं. पारंपरिक कपड़ों में महिलाओं के लिए कोई कमी नहीं है, लेकिन फिर भी साड़ी (Sari) उनकी सबसे पहली पसंद होती है. लेकिन अगर सर्दियों में लड़कियों या महिलाओं को कोई फंक्शन या शादी में जाना होता है, तो साड़ी पहनने के कुछ ऐसे तरीके खोजने होते हैं, जिससे वे स्टाइलिश (Stylish) और ग्लैमरस (Glamorous) भी लगें और कड़ाके की ठंड से भी बच सकें.
अगर आप भी कुछ ऐसे तरीके ढूंढ़ रही हैं, जिससे सर्दियों में ट्रेंडी, स्टाइलिश, फैशनेबल भी दिखें और ठंड से भी बचें, तो नीचे बताए हुए साड़ी पहनने के आसान तरीके अपना सकती हैं.
साड़ी के साथ लंबा ओवरकोट
ठंड के मौसम में शादी या फंक्शन में साड़ी के साथ ओवरकोट पहनना काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश तरीका है. इसके लिए सबसे पहले साड़ी का चुनाव करें कि आप कौन सी साड़ी पहनेंगी. इसके बाद में एक लंबा ओवरकोट खरीदें. ओवरकोट ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं, जिसमें अधिक वैरायटी, कलर और डिजाइन मिल जाएंगी. फंक्शन अगर रात में हैं तो डार्क रंग की साड़ी पहनें और उसके साथ साड़ी के शेड का या ब्लैक, ब्राउन या कोई भी पसंदीदा कलर का ओवरकोट पहनें.
ओवरकोट पहनते समय ध्यान दें कि उसकी फिटिंग सही हो. ओवरकोट से लंबाई भी अधिक लगेगी और आप काफी स्टाइलिश भी लगेंगी. ओवरकोट को और स्टाइलिश बनाने के लिए साड़ी को पिन अप करें और एक चौड़े बेल्ट को भी लगाएं.
फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ साड़ी
साड़ी पहनते समय सर्दी से बचने का एक और बढ़िया तरीका है. हॉफ स्लीव्स ब्लाउज की जगह फुल स्लीव्स ब्लाउज का कैज़ुअल लुक किसी पर भी काफी अच्छा लगता है. इसके बाद पल्लू पर बड़ी प्लेट्स बनाएं और लुक को अधिक सुंदर बनाने के लिए कमर-बैंड या फैशनेबल बेल्ट भी लगा सकती हैं.
ब्लाउज की जगह शर्ट
थोड़ा कैजुअल, स्टाइलिश लुक देने के लिए आप ब्लाउज की जगह स्टाइलिश शॉटन की शर्ट या फिर शर्ट स्टाइल वाला ब्लाउज भी पहन सकती हैं. यह काफी कैजुअल और कूल लुक देगा, जो कि आपको सबसे अलग दिखाएगा. ध्यान रखें साड़ी के साथ उसके मैचिंग के चमकीले कपड़े या अन्य मिलते जुलते फैब्रिक की शर्ट के साथ सिंपल ज्वेलरी काफी आकर्षक लुक देगी.
जैकेट के साथ साड़ी
सर्दियों में साड़ी पहनने के लिए उसे एथनिक, डेनिम या लेदर जैकेट या ब्लेजर के साथ स्टाइल कर सकते हैं. इसके लिए अधिक मेहनत की भी जरूरत नहीं होगी. बस नॉर्मल साड़ी पहनने के बाद उसके ऊपर से जैकट या ब्लेजर पहनना है. जैकेट या ब्लेजर को बटन खोलकर पिनअप करल सकती हैं या फिर बटन लगाकर भी पहन सकती हैं.
हाई नेक ब्लाउज के साथ साड़ी
हाई नेक ब्लाउज के साथ साड़ी पहनने का तरीका काफी अच्छा रहेगा. इसके लिए आपको हाई नेक ब्लाउज के साथ साड़ी को कैरी करना है. वहीं अगर आपके पास स्टाइलिश और रंगीन थर्मल है, जिसके साथ साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं, तो वह भी स्टाइलिश लुक दे सकता है. डार्क रंग की साड़ी के साथ हल्के रंग का हाइनेक ब्लाउज काफी अच्छा रहेगा.
शॉल के साथ साड़ी
अगर साड़ी को पश्मीना शॉल या सिल्क की शॉल के साथ कैरी किया जाए तो भी काफी अच्छा लुक मिल सकता है. इसके लिए शॉल के एक छोर को कंधे पर दूसरे छोर को हाथ में रख सकते हैं. इससे सर्दी भी बचेगी और लुक भी अच्छा रहेगा. लेकिन शॉल के साथ साड़ी को स्टाइल करना थोड़ा पुराना हो गया है, इसलिए इस स्टाइल को कम ही अपनाएं.