बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी माधुरी दीक्षित हाल ही में IIFA 2025 में नजर आईं. हर बार की तरह इस बार भी एक्ट्रेस ने अपने यूनिक फैशन सेंस से सभी का ध्यान खींच लिया. इवेंट के दूसरे दिन माधुरी ने ऑल-ब्लैक आउटफिट चुना, जिसमें वे बेहद स्टनिंग लग रही थीं. आइए, एक नजर डालते हैं उनके इस खूबसूरत लुक पर.
माधुरी का IIFA 2025 में ऑल-ब्लैक लुक
इस खास इवेंट के लिए माधुरी ने मैरियम अल ओमैरा का खूबसूरत ब्लैक गाउन पहना. इस गाउन में फुल पफ्ड स्लीव्स थीं, जो उनके लुक को और भी मॉडर्न बना रही थीं. स्वीटहार्ट नेकलाइन को मॉडर्न टच दिया गया था. यह गाउन थाई तक फिटेड था और उसके बाद नीचे की ओर फ्लेयर्ड स्टाइल में था, जो एक्ट्रेस के लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहा था.
मिनिमल एक्सेसरीज और मेकअप ने बढ़ाया ग्लैमर
माधुरी ने अपने लुक को शानदार एक्सेसरीज के साथ पूरा किया. उन्होंने फ्लोरल डिज़ाइन वाले स्टेटमेंट ईयररिंग्स और डायमंड रिंग्स पहनी थीं, जो उनके लुक में चार चांद लगा रही थीं. माधुरी को सेलेब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट सुक्रिती ग्रोवर ने स्टाइल किया था. मेकअप की बात करें, तो उन्होंने सिग्नेचर ग्लैम लुक कैरी किया. फ्लॉलेस बेस, डिफाइन्ड ब्रोज, विंग्ड आईलाइनर, ब्राउन स्मोकी आईज और लाइट पिंक लिपस्टिक से उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट किया.
हेयरस्टाइल की बात करें तो माधुरी ने साइड-पार्टेड बालों को बन स्टाइलमें सेट किया, जिससे उनका लुक और भी एलीगेंट लग रहा था. इस पूरे लुक में माधुरी बेहद ग्लैमरस और रॉयल लग रही थीं.