श्री देवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टनिंग फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, हर लुक में न का स्टाइल गेम ऑन पॉइंट होता है. कुछ समय पहले जाह्नवी ने मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर आयोजित विविएन वेस्टवुड के डेब्यू शो में शिरकत की, जहां उनका लुक सभी की निगाहें खींच ले गया. आइए नजर डालते हैं एक्ट्रेस के इस लुक पर.
कॉर्सेट गाउन में नजर आईं बोल्ड एंड ब्यूटीफुल जाह्नवी
इस खास मौके पर जाह्नवी कपूर ने सेज ग्रीन कलर का कस्टम साटन गाउन पहना था, जिसे विविएन वेस्टवुड द्वारा डिजाइन किया गया था. स्ट्रैपलेस कॉर्सेट स्टाइल टॉप में प्लंजिंग स्वीटहार्ट नेकलाइन और सिल्वर सीक्विन एम्बेलिशमेंट्स ने लुक को बेहद ग्लैमरस टच दिया था. वहीं, साटन गाउन की ड्रेप डिटेलिंग और थाई-हाई स्लिट ने उनके आउटफिट को और स्टनिंग बना दिया था.
एक्सेसरीज में दिखी रॉयल क्लास
जाह्नवी ने अपने आउटफिट को एक्वा ब्लू कलर की खूबसूरत स्टिलेटोज के साथ पेयर किया था, जिन पर सिल्वर बीड्स की डिटेलिंग की गई थी. इसके साथ ही, जाह्नवी ने ब्लू और व्हाइट स्टोन्स से सजा हुआ स्टेटमेंट नेकपीस पहना, जो उनके नेकलाइन को और भी ग्रेसफुल बना रहा था. यह नेकपीस उनके पूरे लुक को एक क्लासिक और रॉयल वाइब दे रहा था. एक्सेसरीज का सिलसिला यहीं नहीं थमा उन्होंने दो डायमंड रिंग्स भी कैरी की थीं, जो उनके हाथों में शाही अंदाज बिखेर रही थीं.
ब्राइट मेकअप और हेयरस्टाइल से मिला परफेक्ट फिनिश
जाह्नवी ने फ्लॉलेस मैट फिनिश के साथ रेडिएंट बेस चुना, जिससे उनका चेहरा नेचुरली ग्लो करता नजर आया. गालों पर हल्का पीच-पिंक टोन का ब्लश लगाया था, जो उनके फेस कट को खूबसूरती से हाइलाइट कर रहा था.
आई मेकअप में उन्होंने शिमरी पिंक आईशैडो का इस्तेमाल किया था, जिसे मस्कारा और स्मज्ड आईलाइनर के साथ और डिफाइन किया था. साथ ही उन्होंने रोजी पिंक शेड की लिपस्टिक अप्लाई की, जो उनके पूरे लुक को ग्लैमरस बना रही थी. हेयरस्टाइल की बात करें, तो जाह्नवी ने अपने बालों को सॉफ्ट लूज वेव्स में स्टाइल किया था, जिससे उन्हें एक बेहद नेचुरल, फ्रेश और एलीगेंट लुक मिला.