scorecardresearch
 

Janhvi Kapoor Fashion: जान्हवी कपूर का रेड कार्पेट पर ग्लैमरस जलवा, शिमरी गाउन में लूटी महफिल

Janhvi Kapoor Fashion: अवॉर्ड फंक्शन में जान्हवी बेहद ग्लैमरस अंदाज में रेड कार्पेट पर नजर आईं. उन्होंने रेड कलर का ऑफ-शोल्डर शिमरी गाउन पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Advertisement
X
Janhvi Kapoor Fashion
Janhvi Kapoor Fashion

Janhvi Kapoor Fashion: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपने यूनिक फैशन सेंस और स्टाइलिश लुक्स से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. चाहे वेस्टर्न आउटफिट हो या ट्रेडिशनल अटायर, वह हर लुक को बखूबी कैरी करती हैं और अपने फैंस को इंप्रेस करने में कभी पीछे नहीं रहती हैं. कुछ समय पहले उन्हें एक अवॉर्ड फंक्शन में स्पॉट किया गया था, जहां उनके ग्लैमरस अंदाज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. उनका यह स्टनिंग लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और फैशन लवर्स के बीच चर्चा का विषय बना. आइए, एक नजर डालते हैं जान्हवी के इस रेड कार्पेट लुक पर.

Advertisement

जान्हवी का रेड ऑफ-शोल्डर गाउन

अवॉर्ड फंक्शन में जान्हवी कपूर ने रेड कलर का शिमरी ऑफ-शोल्डर गाउन पहना था, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस और स्टनिंग लग रही थीं. इस गाउन की स्वीटहार्ट नेकलाइन और कॉर्सेट फिटिंग ने उनके लुक को और भी आकर्षक बना दिया था.

गाउन का ए-लाइन शेप उनके कर्व्स को खूबसूरती से हाइलाइट कर रहा था, जिससे उनका लुक बेहद एलीगेंट और ग्रेसफुल नजर आया. शिमरी फैब्रिक की वजह से गाउन पर एक खास चमक थी जो उन्हें एक प्रिंसेस लुक दे रही थी.

एक्सेसरीज ने बढ़ाया ग्लैमर

जान्हवी ने अपने इस रेड कार्पेट लुक को बेहद क्लासी एक्सेसरीज के साथ कंप्लीट किया. उन्होंने Bvlgari का खूबसूरत चोकर नेकलेस पहना, जो B.Zero1 Rock Chain High Jewelry Necklace है. यह एक्सक्लूसिव जूलरी पीस 18 कैरेट रोज गोल्ड से बना हुआ है और इसमें शाइनी डायमंड्स जड़े हुए हैं.

उनके इस स्टेटमेंट नेकलेस ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे. इसके अलावा, उन्होंने मैचिंग B.Zero1 की इयररिंग्स, रिंग्स और एक स्टैक्ड ब्रेसलेट भी पहना था. इन एक्सेसरीज के साथ उनका लुक बेहद रॉयल और एलीगेंट नजर आया.

Advertisement

ब्राइट मेकअप में छाया चेहरे पर नूर

एक्ट्रेस ने अपने ग्लैमरस आउटफिट के साथ मेकअप को भी पूरी तरह से मैचिंग रखा था. उन्होंने शिमरी रोज गोल्ड आईशैडो, मस्कारा, फ्लश्ड चीक्स, बेरी-टोन्ड लिप्स और हाइलाइटर का इस्तेमाल किया, जिससे उनका लुक और भी निखरकर सामने आया.

उनका मेकअप लुक बेहद फ्रेश और सॉफ्ट ग्लैम टच लिए हुए था, जो उनके ओवरऑल अपीयरेंस को परफेक्ट बना रहा था. इसके साथ ही, उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किया, जो इस लुक के साथ बेहतरीन तरीके से मैच कर रहा था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement