श्री देवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं. चाहे वेस्टर्न आउटफिट हो या एथनिक वियर, हर लुक में जान्हवी बेहद खूबसूरत लगती हैं. उनकी ड्रेसिंग सेंस और फैशन चॉइसेस अक्सर चर्चा का विषय बनती हैं.
कुछ दिन पहले जाह्नवी ने एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका स्टनिंग लुक फैन्स का दिल जीत रहा है. इन तस्वीरों में जान्हवी केरल की बोट में बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं और उनका यह लुक एक बार फिर साबित करता है कि वह सच में फैशन डीवा हैं.
फ्लोरल साड़ी में बिखेरा जलवा
जान्हवी की फ्लोरल साड़ी लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यह साड़ी बेहद आरामदायक और हल्के फैब्रिक की बनी हुई थी, जो समर-स्प्रिंग सीजन के लिए एकदम परफेक्ट है. इस साड़ी पर पिंक, येलो और ब्लू कलर के डेलिकेट प्रिंट्स बने हुए थे, जिससे उनका लुक और भी प्यारा लग रहा था. इस एलीगेंट साड़ी को उन्होंने लाइट पिंक स्लीवलेस और बैकलैस ब्लाउज के साथ पेयर किया, जो उन्हें और भी ग्लैमरस बना रहा था.
एक्सेसरीज और मेकअप से बढ़ाया लुक का चार्म
जान्हवी ने अपने लुक को सिंपल लेकिन एलिगेंट एक्सेसरीज से कंप्लीट किया. उन्होंने एक डेलिकेट नोज पिन और छोटे झुमके पहने, जिनमें पिंक और गोल्डन डिजाइन बना था. इसके अलावा, उन्होंने एंकलेट भी पहनी, जो उनके लुक को और खास बना रही थी.
मेकअप की बात करें तो, उन्होंने सन-किस्ड लुक अपनाया. ड्यूई बेस, हल्का ब्लश, मस्कारा, ब्राउन लिपस्टिक और ब्राउन आईशैडो उनके लुक को और निखार रहा था. एक्ट्रेस ने अपने बालों को वेवी स्टाइल में खुला रखा जो उनके पूरे लुक को एक नेचुरल और फ्रेश टच दे रहा था. जान्हवी का यह एथनिक लुक फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है.