बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर दूसरी बार मां बनने वाली हैं. हाल ही में सैफ और करीना ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी थी. करीना कपूर हमेशा से स्टाइलिश रही हैं और अपनी पहली प्रेग्नेंसी में भी मैटरनिटी फैशन हमेशा चर्चा में रहता था. लोगों को अब इस बात का इंतजार है कि करीना अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी में किस तरह का फैशन करेंगी. आइए एक नज़र डालते हैं करीन के पहले प्रेग्नेंसी वॉर्डरोब पर.
सफेट रंग की हाई स्लिट ड्रेस में करीना कपूर बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं. उनका ये लुक लोगों ने खूब पसंद किया था.
काले रंग के गाउन में भी करीना काफी जंच रही हैं. उस समय कई महिलाओं ने करीना को प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल बताया था.
करीना ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी को बहुत खास बनाए रखा. करीना प्रेग्नेंसी में भी डेनिम लुक में उतनी ही स्मार्ट लग रही थीं.
अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान करीना अपने काम को लेकर भी पूरी तरह एक्टिव थीं. इस दौरान उन्होंने कई रैंप शो भी किए. उनका ये ट्रेडिशनल लुक लोगों ने खूब पसंद किया था.