scorecardresearch
 

जब प्रेग्नेंसी में रैंप वॉक कर छा गई थीं करीना कपूर, ड्रेसिंस सेंस से लगातार किया इंप्रेस

करीना कपूर बॉलीवुड की सबसे फैशनेबल हिरोइन मानी जाती हैं. पहली प्रेग्नेंसी के दौरान करीना का स्टाइल सेंस हर तरफ छाया हुआ था. करीना ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी को बहुत खूबसूरत बनाए रखा और अब वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करीना की प्रेग्नेंसी के फैशनेबल लुक
  • दूसरी बार मां बनने वाली हैं करीना
  • चर्चा में रहा है करीना का पहला प्रेग्नेंसी लुक

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर दूसरी बार मां बनने वाली हैं. हाल ही में सैफ और करीना ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी थी. करीना कपूर हमेशा से स्टाइलिश रही हैं और अपनी पहली प्रेग्नेंसी में भी मैटरनिटी फैशन हमेशा चर्चा में रहता था. लोगों को अब इस बात का इंतजार है  कि करीना अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी में किस तरह का फैशन करेंगी. आइए एक नज़र डालते हैं करीन के पहले प्रेग्नेंसी वॉर्डरोब पर. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#cantwait 👪

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

सफेट रंग की हाई स्लिट ड्रेस में करीना कपूर बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं. उनका ये लुक लोगों ने खूब पसंद किया था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

I continue being active. Being pregnant doesn’t give you an excuse to be lazy! #motivation 💁

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

काले रंग के गाउन में भी करीना काफी जंच रही हैं. उस समय कई महिलाओं ने करीना को प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल बताया था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

करीना ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी को बहुत खास बनाए रखा. करीना प्रेग्नेंसी में भी डेनिम लुक में उतनी ही स्मार्ट लग रही थीं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Girlie day out👯‍♂️....big blow out by the amazing @salon_muah !

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान करीना अपने काम को लेकर भी पूरी तरह एक्टिव थीं. इस दौरान उन्होंने कई रैंप शो भी किए. उनका ये ट्रेडिशनल लुक लोगों ने खूब पसंद किया था.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

It was an emotional moment for me as it's the first time we(me & my future child) took the ramp together.

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#airportdiaries

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

 


 

 

Advertisement
Advertisement