जयपुर में IIFA Digital Awards 2025 के खास मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की, जहां बॉलीवुड की 'Pooh' ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस मौके पर एक्ट्रेस ने मैरून कॉर्सेट साड़ी पहनी थी, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी. आइए इस ग्लैमरस लुक पर एक नजर डालते हैं.
करीना कपूर की मैरून कॉर्सेट साड़ी
इस इवेंट के लिए करीना ने डिजाइनर तरुण तहिलियानी के 17 साल पुराने कलेक्शन से 'मॉडर्न इंडिया' साड़ी का एक खास रीक्रिएटेड वर्जन पहना था. यह साड़ी ट्रेडिशनल अंदाज के साथ मॉर्डन टच भी दे रही थी. यह प्री-ड्रेप्पड साटन-सिल्क साड़ी थी, जिसमें किनारों पर बेहद सुंदर गोल्डन कढ़ाई और चमकदार सीक्विन का काम था. इसका पल्लू कंधे से गिरता हुआ जमीन तक फैला था, जिससे लुक और खूबसूरत लग रहा था.
लुक को रॉयल टच देने के लिए उन्होंने हाथों पर एक रेशमी दुपट्टा रखा, जिसके किनारों पर खास डिजाइन था. इसका ओपन-फ्रंट स्टाइल इस लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहा था. इस लुक का सबसे ज्यादा आकर्षक पार्ट रहा कॉर्सेट ब्लाउज, जिसमें ज़रदोजी कढ़ाई की गई थी. स्क्वायर नेकलाइन वाले इस ब्लाउज में पीछे की ओर नेट लगी हुई थी, जो लुक को और स्टाइलिश बना रही थी.
एक्सेसरीज ने बढ़ाया ग्लैमर
एक्ट्रेस ने इस लुक को शानदार जूलरी के साथ और निखारा. उन्होंने सोने के गहने पहने थे, जिसमें एक खूबसूरत चोकर, स्टड ईयररिंग्स, रिंग्स और एक कड़ा शामिल था. ये सभी चीजें चमकते हुए एमरेल्ड जेमस्टोन से सजी हुई थीं. इसके साथ एक्ट्रेस ने बेहद ही सुंदर और क्लासी क्लच कैरी किया था, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था.
ब्राइट मेकअप ने बढ़ाई खूबसूरती
फैशन के मामले में टॉप पर रहने वाली करीना अक्सर मेकअप भी बड़े कमाल का करती हैं. इस बार एक्ट्रेस ने ब्राइट मेकअप लुक चुनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. रेड बिंदी, विंग्ड आईलाइनर, गोल्ड आईशैडो, न्यूड लिप्स, ब्लश्ड चीक्स और हाईलाइट के साथ उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया. इसके साथ एक्ट्रेस ने सेंटर पार्टिशन करके स्लीक बन हेयरस्टाइल बनाया था, जो उनके लुक को और स्टनिंग बना रहा था.