लैक्मे फैशन वीक में फैशन और ग्लैमर का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जहां करिश्मा कपूर ने फेमस फैशन डिजाइनर सत्या पॉल के कलेक्शन के लिए शोस्टॉपर के रूप में रैंप वॉक किया था. अपनी दमदार एक्टिंग और स्टनिंग फैशन सेंस के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस रैंप पर वॉक करती हुई बेहद ही गॉर्जियस लग रही थीं. आइए डालते हैं एक नजर उनके इस खूबसूरत लुक पर.
मोनोक्रोम साड़ी में बिखेरा जलवा
‘राजा हिंदुस्तानी’ फेम एक्ट्रेस ने पूरे कॉन्फिडेंस और स्टाइल के साथ रैंप पर वॉक किया था. इस खास मौके के लिए उन्होंने मोनोक्रोम बेल्टेड साड़ी चुनी थी, जिसमें वे बेहद एलीगेंट लग रही थीं. उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी पहनी थी, जिसमें ब्लैक और वाइट कलर के प्रिंट्स थे. इसके साथ उन्होंने कॉलर वाला व्हाइट ब्लाउज पहना था, जिस पर ब्लैक स्ट्राइप्स और फुल स्लीव्स थीं.
लुक को और आकर्षक बनाने के लिए एक्ट्रेस ने पतली ब्लैक बेल्ट कैरी की थी, जिससे उनकी वेस्टलाइन हाईलाइट हो रही थी. साड़ी की प्लीट्स को बेहद क्लीन और खूबसूरती से एक कंधे पर सेट किया गया था.
नो-एक्सेसरी लुक में दिखीं स्टनिंग
अपने आउटफिट को सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनाने के लिए करिश्मा ने नो-एक्सेसरी लुक अपनाया था. उन्होंने किसी भी जूलरी को कैरी नहीं किया था, जिससे उनका आउटफिट पूरी तरह से फोकस में रहा. उन्होंने ब्लैक कलर की स्ट्रैपी फ्लैट्स पहनी थी, जो उनके लुक के साथ परफेक्टली मैच कर रही थीं.
न्यूड मेकअप लुक में लगाया चार चांद
करिश्मा ने इस लुक के साथ लाइट न्यूड मेकअप चुना, जिसने उनकी नैचुरल ब्यूटी को निखार दिया था. उन्होंने परफेक्ट बेस के साथ मस्कारा, आईलाइनर, हल्का ब्लश और ब्राउन लिपस्टिक लगाई थी. अपने बालों को उन्होंने स्लीक पोनीटेल में स्टाइल किया, जो उनके ओवरऑल लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा था.