scorecardresearch
 

Khushi Kapoor Look: इंडो-वेस्टर्न लहंगा पहन खुशी कपूर ने बिखेरा जलवा, हार्ट शेप्ड ब्लाउज ने बढ़ाया ग्लैमर

Khushi Kapoor: खुशी कपूर एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहन कर फैंस का दिल जीत रही हैं. इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लवयापा' को प्रमोट करने में बिजी हैं. फिल्म को प्रमोट करने के लिए खुशी बैक-टू-बैक शानदार लुक्स में नजर आ रही हैं. 

Advertisement
X
खुशी कपूर ने इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहन जीता दिल
खुशी कपूर ने इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहन जीता दिल

कपूर खानदान की बेटी खुशी कपूर का फैशन गेम अपनी बड़ी बहन जाह्नवी कपूर की तरह दिन-ब-दिन और ज्यादा निखरता ही जा रहा है. वह एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहन कर फैंस का दिल जीत रही हैं. इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लवयापा' को प्रमोट करने में बिजी हैं. फिल्म को प्रमोट करने के लिए खुशी बैक-टू-बैक शानदार लुक्स में नजर आ रही हैं. 

Advertisement

एक बार फिर खुशी कपूर ने फैशन गोल्स सर्व किए. वह तोरणी ब्रांड के कस्टमाइज्ड लहंगे में किसी देसी राजकुमारी की तरह बनकर सामने आईं. एक्ट्रेस के लहंगे को खास बनाने का काम उनका स्टाइलिश ब्लाउज कर रहा था, जो उनके लुक को पूरी तरह से एथनिक ना बनाकर इंडो-वेस्टर्न टच दे रहा था. 

खुशी कपूर ने फिल्म प्रमोशन के लिए पिंक कलर की क्रॉप्ड प्लीटेड मिडी स्कर्ट पहनी, जिस पर छोटे-छोटे दिल वाला प्रिंट था. दिल वाला यह प्रिंट खुशी के लुक को युथफुल बनाने का काम कर रहा था. उन्होंने अपने लुक को स्टनिंग बनाने के लिए इस स्कर्ट को स्लीवलेस स्पेगेटी स्टाइल हार्ट शेप क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल किया. इस ब्लाउज का डिजाइन बहुत यूनिक था, जो सबका दिल चुरा रहा था. ब्लाउज को कलरफुल कढ़ाई से सजाया गया था. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने अपने लुक के साथ ब्लाउज जैसा ही हार्ट शेप्ड हैंडबैग कैरी किया, जिसमें सफेद मोतियों की स्ट्रैप्स थीं. उन्होंने अपने कानों में स्टेटमेंट इयररिंग्स और हाथों में ब्रेसलेट और रिंग पहन कर लुक कंप्लीट किया. अपने लुक के हिसाब से खुशी ने हील्स पहनी, जिन पर फूलों की कढ़ाई थी. एक्ट्रेस ने अपने बालों को मिडिल पार्टिंग के साथ खुला छोड़ा हुआ था. खुशी का मेकअप उनके आउटफिट के अनुसार एक दम परफेक्ट था.    

Live TV

Advertisement
Advertisement