scorecardresearch
 

शादी में पैंटसूट के साथ चुनरी पहनने पर ट्रोल हुई थी ब्लॉगर, अब बोल्ड प्रेग्नेंसी शूट से चौंकाया

पेशे से वकील और ब्लॉगर संजना ऋषि ने पिछले साल अपनी शादी में ब्राइडल लहंगे की जगह पैंटसूट पहना था और साथ में दुपट्टा लिया था. अपने इस अनोखे आउटफिट के लिए उस समय संजना को काफी ट्रोल होना पड़ा था. अब एक साल बाद संजना ने अपनी प्रेग्नेंसी फोटोशूट में फिर वही आउटफिट पहना है.

Advertisement
X
प्रेग्नेंसी फोटोशूट में पहनी शादी की ही ड्रेस
प्रेग्नेंसी फोटोशूट में पहनी शादी की ही ड्रेस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जब मॉडर्न ब्राइड हुई ट्रोल
  • लहंगे की जगह पहना था पैंटसूट
  • वेडिंग लुक को किया रीक्रिएट

हर दुल्हे-दुल्हन की ख्वाहिश होती है कि वो अपनी शादी के दिन बिल्कुल परफेक्ट दिखें. शादी को यादगार बनाने के लिए वो पूरी कोशिश करते हैं. भारत में महिलाएं अपनी शादी के जोड़ों पर खास ध्यान देती हैं. आमतौर पर शादियों में साड़ी या लहंगा ही पहना जाता है लेकिन मॉर्डन ब्राइड ने जब कुछ हटकर पहनने की कोशिश की तो उसे ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. पेशे से वकील और ब्लॉगर संजना ऋषि ने पिछले साल अपनी शादी में ब्राइडल लहंगे की जगह पैंटसूट पहना था और साथ में दुपट्टा लिया था. अपने इस अनोखे आउटफिट के लिए उस समय संजना को काफी ट्रोल होना पड़ा था. अब एक साल बाद संजना ने अपनी प्रेग्नेंसी फोटोशूट में फिर वही आउटफिट पहना है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjana Rishi (@sanjrishi)

 

साल 2020 में संजना ने अपने ब्वॉयफ्रेंड ध्रुव महाजन से शादी की थी. ये शादी बिल्कुल शाही अंदाज में हुई थी. हालांकि, अपने पहनावे को लेकर संजना को उस समय सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. दुल्हन के रूप में किसी महिला को पैंटसूट में देखना लोगों को बिल्कुल रास नहीं आया था. पाउडर ब्लू कलर के पैंटसूट को संजना ने डायमंड नेकलेस और खूबसूरत मांग टीका के साथ कैरी किया था. हल्के मेकअप में संजना का ये ब्राइडल लुक काफी अलग था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjana Rishi (@sanjrishi)

संजना के इस लुक पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'शादी कर रही हो या मीटिंग में जा रही हो.' वहीं एक अन्यू यूजर ने लिखा, 'अगर आपको इंडियन ट्रेडिशन वेडिंग ड्रेस नहीं पसंद है तो लड़का भी इंडियन क्यों चुना?'  वहीं कुछ लोगों ने संजना के संस्कार पर भी सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा, 'एक बात समझ नहीं आती है कि आप लोग भारतीय संस्कृति से इतनी नफरत क्यों कर करती हैं कि अपनी शादी में लहंगा भी नहीं पहन सकती है. मॉडर्न होना अच्छा है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपनी परंपरा को इस तरह नीचे ले कर जाएं. यह बहुत दुखद और बुरा है.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjana Rishi (@sanjrishi)

शादी के एक साल बाद संजना ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. अपने प्रेग्नेंसी शूट में संजना ने अपने वेडिंग लुक को रीक्रिएट कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. हालांकि प्रेग्नेंसी फोटोशूट में संजना ने इस आउटफिट को एक ट्विस्ट दिया है. संजना ने वेडिंग ड्रेस के ब्लेजर को प्रिंटेड फ्लोरल और स्ट्राइप पैटर्न वाली एक खूबसूरत साड़ी के साथ पेयर किया है. संजना काफी बिंदास तरीके से अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. अपने इस लुक से संजना मैटरनिटी फैशन गोल्स दे रही हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjana Rishi (@sanjrishi)

अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर संजना ने मैटरनिटी फोटोशूट की कई फोटोज शेयर की हैं. फोटो के कैप्शन में संजना ने लिखा, 'पिछले साल कुछ लोगों ने मेरे वेडिंग आउटफिट को एंटी इंडियन बताया था. इस साल आप लोगों को खुश करने के लिए मैंने मैंने साड़ी पहनी है. मुझे कमेंट में तारीफ के अलावा और कुछ नहीं चाहिए.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjana Rishi (@sanjrishi)


 

Advertisement
Advertisement