scorecardresearch
 

'बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया' से सीखें कैसा हो समर फैशन स्‍टाइल...

फिल्‍म 'बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया' के प्रमोशन में आलिया भट्ट जहां भी पहुंची, वहां उनकी ड्रेस की तारीफ हुई. आप भी देखिए इन्‍हें...

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

Advertisement

आलिया भट्ट बॉलीवुड की हॉट हीरोइन बन चुकी हैं. अब उनका स्‍टाइल भी खबरों में रहता है. पिछले कुछ दिनों से वो फिल्‍म 'बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया' का प्रमोशन करने में बिजी थीं. इस दौरान उन्‍होंने समर ड्रेसेज ही चूज कीं.

कंगना जैसे हॉट लुक के लिए पहनें साड़ी

अगर आप भी आलिया की तरह हॉट दिखना चाहते हैं तो उनकी इन ड्रेसेज पर डालिए एक नजर और इन्‍हें फॉलो कर अपना समर कलेक्‍शन तैयार करें.

शादी का लहंगा खरीदते समय ध्यान रखने वाली 7 बातें

आलिया ने शॉर्ट ड्रेसेज से लेकर, लॉन्‍ग जैकेट्स और काफी कुछ ट्राई किया. इन फोटोज में आलिया का हेयर स्‍टाइल भी काफी अच्‍छा रहा है.

Advertisement
Advertisement