scorecardresearch
 

Malaika Arora Fashion: मलाइका अरोड़ा का क्लासी मोनोक्रोम लुक, न्यूड मेकअप में भी छाया ग्लो

Malaika Arora Fashion: मलाइका का यह मोनोक्रोम लुक एक बार फिर फैशन आइकॉन के रूप में उनकी पहचान को साबित करता है. अपने स्टाइलिश लुक को Gen Z टच देने के लिए मलाइका ने इसे SimonMiller ब्रांड की बेज कलर की मिनी स्कर्ट के साथ पेयर किया, जिसकी कीमत 13,418 रुपये थी.

Advertisement
X
Malaika Arora Fashion
Malaika Arora Fashion

बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. हर लुक में वो फैन्स का दिल जीत ही लेती हैं. हाल ही में उन्हें एक बेहद स्टाइलिश मोनोक्रोम लुक में देखा गया, जहां उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी. आइए डालते हैं नज़र उनके इस शानदार आउटफिट पर.  

Advertisement

मलाइका का क्लासी मोनोक्रोम लुक  

एक्ट्रेस ने Ser.o.ya ब्रांड का बेहद स्टाइलिश चंकी स्वेटर पहना था, जिसकी कीमत 28,100 रुपये बताई जा रही है. बेज कलर के इस स्वेटर में टर्टलनेक डिजाइन और रिप्ड टेक्सचर था, जो उनके लुक को और भी क्लासी बना रहा था. अपने स्टाइलिश लुक को Gen Z टच देने के लिए मलाइका ने इसे SimonMiller ब्रांड की बेज कलर की मिनी स्कर्ट के साथ पेयर किया, जिसकी कीमत 13,418 रुपये थी. स्कर्ट के फ्रंट पॉकेट्स इसे और भी फैशनेबल बना रहे थे.  

एक्सेसरीज ने बढ़ाया ग्लैमर  

मलाइका ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए Givenchy ब्रांड के बेज लेदर बूट्स पहने थे, जिनकी कीमत 1,70,000 रुपये है. वहीं, उन्होंने अपने मोनोक्रोम लुक को परफेक्ट बनाए रखने के लिए Balenciaga ब्रांड का बेज हैंडबैग कैरी किया, जिसकी कीमत ₹2,37,000 है.  

Advertisement

न्यूड मेकअप में भी छाया ग्लो  

नैचुरल ब्यूटी के लिए मशहूर मलाइका ने इस बार भी न्यूड मेकअप लुक अपनाया. मस्कारा, ब्लश, हाइलाइटर और ग्लॉसी ब्राउन लिप्स के साथ उन्होंने अपने ग्लैमर को बरकरार रखा. वहीं, बालों को मिडिल पार्ट करके खुला छोड़ने से उनका लुक और भी निखर उठा.  

मलाइका का यह मोनोक्रोम लुक एक बार फिर फैशन आइकॉन के रूप में उनकी पहचान को साबित करता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement