scorecardresearch
 

जब मिनी ड्रेस में मीरा कपूर ने ढाया कहर, जानिए कितने में खरीद सकती हैं ये ड्रेस

शाहिद ऑल-ब्लैक शर्ट और पैंट लुक में नजर आए, वहीं मीरा मिनी ड्रेस पहन बोल्ड अवतार में नजर आईं. मीरा ने इंटरनेशनल ब्रांड अलेक्जेंडर मैकक्वीन के आइकॉनिक कलेक्शन का 4 रिंग क्लच बैग कैरी किया था.

Advertisement
X
मीरा कपूर की कैलिस एम्बेलिश्ड ड्रेस
मीरा कपूर की कैलिस एम्बेलिश्ड ड्रेस

शाहिद कपूर और मीरा कपूर बॉलीवुड के चर्चित कपल्स में से एक हैं. मीरा कपूर अपने यूनिक फैशन सेंस से फैशन इंडस्ट्री में हलचल मचा रही हैं. कुछ समय पहले ही मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के NMACC आर्ट्स कैफे की प्रीव्यू नाइट में कपल ने स्टाइलिश अंदाज में पहुंचकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. सभी ने अपना ग्लैमर भरा अंदाज दिखाकर फैंस का दिल लूटा, लेकिन मीरा कपूर छा गईं. इंवेंट में जहां शाहिद ऑल-ब्लैक शर्ट और पैंट लुक में नजर आए थे, वहीं मीरा मिनी ड्रेस पहन बोल्ड अवतार में नजर आई थीं. इस इवेंट से मीरा कपूर का लुक अभी तक छाया हुआ है.
  
शाहिद की लेडी लव मीरा कपूर बॉलीवुड की बेस्ट ड्रेस्ड सेलेब्स मानी जाती हैं. उन्होंने इस फैक्ट को साबित करते हुए इंवेंट में अपने ग्लैम लुक और स्टाइल से सभी को फिर एक बार इंप्रेस किया. मीरा ने इस इंवेंट में जो ड्रेस पहनी थी वह ना केवल बोल्ड और ग्लैमरस थीं, बल्कि बेहद महंगी भी थी.  चलिए बिना देर किए मीरा की ड्रेस को डीकोड करते हैं और जानते हैं उसकी कीमत कितनी है?

Advertisement

मीरा ने NMACC आर्ट्स कैफे के लॉन्च इवेंट की सितारों से भरी शाम के लिए कनिका गोयल लेबल की कैलिस एम्बेलिश्ड ड्रेस चुनी थी. इस बेज कलर की मिनी ड्रेस का डिजाइन स्लीवलेस था.  राउंड नेकलाइन वाली इस ड्रेस की डीटेलिंग की बात की जाए, तो अंदर की तरफ इसमें बेज कलर का प्लेन फैब्रिक था और ऊपर की ओर इसमें ब्लैक नेट फैब्रिक से प्लीट्स वाला डिजाइन बनाया गया था. ब्लैक नेट फैब्रिक के ऊपर ब्लैक और सिलवर कलर के फूलों का डिजाइन बनाया गया था.

इस ड्रेस के साथ मीरा ने सिल्वर डायमंड इयररिंग्स और अंगूठियां पहनी थीं. मिनिमल जूलरी के साथ ड्रेस को पेयर करने के साथ मीरा ने इसे 4 रिंग क्लच बैग के साथ भी पेयर किया. यह बैग इंटरनेशनल ब्रांड अलेक्जेंडर मैकक्वीन के आइकॉनिक कलेक्शन से था. अब बात करते हैं मीरा के मेकअप की जो उनके आउटफिट की तरह ही बिल्कुल परफेक्ट था. सटल मेकअप और न्यूड लिप्सटिक में मीरा बहुत सुंदर लग रहीं थीं.  मीरा ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बालों को खुला छोड़ा हुआ था और ब्लैक पॉइंटेड हील्स पहनी हुई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement