शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर अपने यूनिक फैशन सेंस से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें उनका स्टाइलिश लुक हर किसी का ध्यान खींचने में कामयाब रहा. एक बार फिर, उन्होंने साबित कर दिया कि वह क्यों एक फैशन आइकन मानी जाती हैं. आइए नजर डालते हैं उनके इस शानदार लुक पर.
मीरा का स्टाइलिश लुक
मीरा कपूर ने इस बार ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्ड शर्ट पहनी, जो उनके लुक को क्लासिक फॉर्मल टच दे रही थी. खास बात यह रही कि उन्होंने इसे ट्राउजर्स या पैंट्स के बजाय व्हाइट मिडी स्कर्ट के साथ स्टाइल किया. घुटनों तक की इस स्कर्ट में दोनों साइड्स पर स्टाइलिश स्लिट्स थे, जिससे उनके लुक में एक मॉडर्न टच जुड़ गया. स्कर्ट पर की गई बारीक डिजाइनिंग ने इसे और भी आकर्षक बना दिया. इस पूरे लुक को उन्होंने ब्लैक बेल्ट के साथ कंप्लीट किया, जिससे उनका आउटफिट और भी एलिगेंट नजर आया.
मिनिमल जूलरी और लग्जरी बैग ने बढ़ाई खूबसूरती
मीरा कपूर अपने लग्जरी बैग्स के लिए भी जानी जाती हैं. इस बार उन्होंने Saint Laurent का ब्लैक बैग कैरी किया, जिसकी कीमत करीब 1,90,580 रुपये बताई जा रही है. यह छोटा लेकिन स्टाइलिश बैग उनके लुक को रॉयल और एलीगेंट बना रहा था. वहीं, एक्सेसरीज की बात करें तो मीरा ने मिनिमल जूलरी को चुना – उन्होंने सिर्फ एक खूबसूरत रिंग और एक सटल नेकपीस पहना, जिससे उनका लुक और भी क्लासी लगा. फुटवियर में उन्होंने ब्लैक स्लिप-ऑन्स को चुना, जो उनके ओवरऑल आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच कर रहा था.
न्यूड मेकअप में भी छाई मीरा की खूबसूरती
मीरा कपूर ने अपने मेकअप को भी सिंपल और एलीगेंट रखा. उन्होंने न्यूड टोन मेकअप चुना, जिसमें हल्का ब्लश और न्यूड लिपस्टिक शामिल था. इस सटल मेकअप के साथ उनका लुक और भी खूबसूरत लग रहा था. बालों को साइड पार्टिंग के साथ खुला छोड़कर उन्होंने एक नैचुरल और फ्रेश लुक अपनाया.
मीरा कपूर का यह सिंपल लेकिन ग्लैमरस लुक एक बार फिर उनके बेहतरीन फैशन सेंस को दर्शाता है. उनकी स्टाइलिंग में साफ नजर आता है कि कम से कम एक्सेसरीज़ और मेकअप के साथ भी आप एलिगेंट और ट्रेंडी दिख सकते हैं.