शाहिद कपूर की लेडी लव मीरा राजपूत अक्सर अपने यूनिक फैशन सेंस के चलते सुर्खियों में रहती हैं. वह बखूबी जानती हैं कि सिंपल से आउटफिट को भी कैसे एलिगेंट बनाया जाए... हाल ही में एक इवेंट में मीरा को एक स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट में देखा गया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।.आइए जानते हैं उनके इस लुक के बारे में, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
इतनी थी इस स्टनिंग आउटफिट की कीमत
इस इवेंट के लिए मीरा ने अगुआ बाय अगुआ बेंदिता का मैचिंग को-ऑर्ड सेट पहना था. उन्होंने हाफ-स्लीव्स क्रॉप्ड शर्ट पहनी थी, जिसकी कीमत 31,600 रुपये है. यह शर्ट बेज फैब्रिक से बनी थी, जिस पर फ्लोरल थ्रेड वर्क किया गया था. इस शानदार शर्ट के साथ मीरा ने इसी ब्रांड के ट्राउजर्स भी पहने थे, जिन पर शर्ट की तरह ही फ्लोरल प्रिंट था. इन ट्राउजर्स की कीमत 77,000 रुपये है.
ऐसे किया स्टाइल
लुक को मिनिमल रखने के लिए मीरा ने बेहद सिंपल एक्सेसरीज कैरी कीं. उन्होंने गोल्डन ईयररिंग्स, ब्लैक ब्रेसलेट और लग्जरी ब्रांड हर्मीस का छोटा हैंडबैग कैरी किया था. मेकअप की बात करें तो उन्होंने न्यूड मेकअप चुना, जिसमें मस्कारा, न्यूड लिपस्टिक और हल्का ब्लश शामिल था. हेयरस्टाइल में उन्होंने अपने बालों को स्लीक पोनीटेल में स्टाइल किया, जिससे उनका लुक और भी ग्रेसफुल लग रहा था.
फुटवियर ने लगाए चार चांद
मीरा ने अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए शानदार फुटवियर पहने. उन्होंने ब्लैक और व्हाइट स्ट्रैपी सैंडल्स पहनीं, जो मशहूर ब्रांड आलिया की थीं. इन स्टनिंग सैंडल्स की कीमत 1,18,000 रुपये है. मीरा का यह फैशनेबल लुक एक बार फिर साबित करता है कि वह स्टाइल और एलीगेंस की परफेक्ट मिसाल हैं. उनके इस ग्लैमरस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है.