बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अपनी शानदार फैशन सेंस और ग्रेसफुल स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. भले ही वह फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं, लेकिन उनकी पर्सनैलिटी और ड्रेसिंग सेंस बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देता है. मीरा का हर लुक हमेशा ट्रेंड में रहता है. उनकी ड्रेसिंग की खासियत यह है कि वह सादगी में भी रॉयल लुक कैरी करना बखूबी जानती हैं.
हाल ही में मीरा ने अपने एलिगेंट और क्लासी लुक से एक बार फिर से फैंस का दिल जीत लिया. वह एक ऐसे आउटफिट में नजर आईं, जिसमें उनकी सिंप्लिसिटी और ग्रेस एक साथ देखने को मिली. उनका यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
सिंपल लेकिन क्लासी लुक से छाईं मीरा राजपूत
मीरा हमेशा अपनी नैचुरल ब्यूटी को फ्लॉन्ट करने में विश्वास रखती हैं और यही बात उनके स्टाइल को और भी खास बनाती है. उन्होंने वाइट कलर के बॉडी-हगिंग टॉप के साथ मैचिंग वाइट क्रॉप ब्लेजर पहना था, जो उनके लुक को काफी क्लासी बना रहा था. इस ब्लेजर की सबसे खास बात थी इसकी डिटेलिंग. ब्लेजर पर खूबसूरत एंब्रॉइडरी की गई थी, जिसने इसे और भी ज्यादा रॉयल लुक दिया.
हालांकि, उनके बॉटम वियर ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा. उन्होंने मशहूर ब्रांड फ्रेम की ‘ले जेन’ हाई-वेस्टेड स्ट्रेट-फिट जींस पहनी थी. यह जींस न केवल कंफर्टेबल थी बल्कि इसमें एक क्लासी और ट्रेंडी टच भी था. खास बात यह थी कि इस जींस पर वाइट पर्ल डिटेलिंग की गई थी, जिसने इसे और भी स्टाइलिश बना दिया. इस जींस की कीमत करीब ₹45,493 बताई जा रही है, जो इसे एक लग्जरी स्टाइल स्टेटमेंट बनाती है.
बिना एक्सेसरीज और मिनिमल मेकअप में भी दिखीं बेहद खूबसूरत
अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने लुक को पूरा करने के लिए हैवी ज्वेलरी और एक्सेसरीज का सहारा लेती हैं, लेकिन मीरा का अंदाज हमेशा ही सबसे अलग होता है. इस बार भी उन्होंने अपने लुक को एकदम सिंपल और मिनिमल रखा. उन्होंने सिर्फ एक स्टेटमेंट रिंग कैरी की, जो उनके एलिगेंट स्टाइल को और भी निखार रही थी.
मेकअप की बात करें, तो एक्ट्रेस हमेशा ही अपनी नैचुरल ब्यूटी को फ्लॉन्ट करने में यकीन रखती हैं. इस लुक में भी उन्होंने नो-मेकअप लुक अपनाया. उन्होंने अपने लुक को हल्के ब्लश और न्यूड लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया. बालों को उन्होंने साइड-पार्टेड कर खुला रखा, जिससे उनकी सॉफ्ट और फ्रेश लुक सामने आई.