
Miss Universe 2022 का खिताब अमेरिका की आर बॉनी गेब्रिएल (R'Bonney Gabriel) ने जीत लिया है. 28 साल की फैशन डिजाइनर गेब्रियल ने एक कड़ी प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स का ताज जीता लेकिन अब उनकी जीत को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. उनकी जीत की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग जजों के फैसले की आलोचना कर रहे हैं क्योंकि लोगों का मानना है कि विजेता वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल होनी चाहिए थीं. लोगों का यहां तक कहना है कि मिस यूनिवर्स का ये कंपटीशन पहले से ही फिक्स था.
अमांडा प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप रहीं लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स और कई अन्य यूजर्स ने कहा कि मिस यूनिवर्स के खिताब के लिए ज्यादा योग्य वही थीं. अमांडा के दर्शक और उनके फॉलोवर्स इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि मिस यूनिवर्स का खिताब वही जीतेंगी लेकिन जब जीत की घोषणा की गई और खिताब मिस अमेरिका ले गईं तो उन्हें बेहद आश्चर्य हुआ. लोग गेब्रियल को मिस यूनिवर्स का ताज दिए जाने से बेहद नाराज हैं और वो जजों पर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं.

गेब्रियल के जीतने के साथ ही अमेरिका अब सबसे अधिक (9 विजेता) मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाला देश बन गया है. वहीं, वेनेजुएला के पास 7 मिस यूनिवर्स का खिताब जा चुका है. अमांडा अगर जीततीं तो इस संख्या में इजाफा होता. अमेरिका और वेनेजुएला दोनों के पास बराबर खिताब होते.
मिस यूएसए का चुनाव भी रहा विवादों में
अक्टूबर 2022 में अमेरिका में मिस अमेरिका की तलाश शुरू हुई. आर बॉनी गेब्रिएल को मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया. वेबसाइट MARCA की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय स्तर पर उनके चुनाव पर भी विवाद हुआ. कई प्रतिभागियों ने आरोप लगाया कि गेब्रियल का चयन फर्जी तरीके से हुआ.

एक प्रतिभागी हीथर ली ओ'कीफ ने कहा, 'अधिकांश प्रतिभागी मानते हैं कि मिस टेक्सास (गेब्रियल) के प्रति पक्षपात किया गया और हमारे पास इसे साबित करने के लिए सबूत है.'
आर बॉनी गेब्रिएल कौन है?
आर बॉनी गेब्रिएल मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली फिलिपिनो-अमेरिकी महिला हैं. उनका जन्म अमेरिका के सैन एंटोनियो में हुआ था. साल 2018 में उन्होंने नॉर्थ टेक्सास यूनिवर्सिटी से फैशन और कपड़ा डिजाइन में ग्रेजुएशन किया.
स्नातक के बाद गेब्रियल ने अपनी खुद के कपड़ों का ब्रांड बनाया. इसके साथ ही वो Magpies & Peacocks में पार्टनर भी बन गईं.
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता शुरू से रही विवादों में
मिस यूनिवर्स 2023 प्रतियोगिता शुरू से ही विवादों में रही है. विवाद की शुरुआत तब हुई जब ट्रांसजेंडर व्यवसायी ऐनी जकराजुटाटिप ने मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन को खरीद लिया. इसके साथ ही प्रतियोगियों के साथ भेदभाव और होमोफोबिया के आरोप लगने शुरू हो गए.
मिस बोलिविया फर्नांडा पसिविक को उनके एक इंस्टाग्राम लाइव के लिए प्रतियोगिता से निकाल दिया गया. उन पर आरोप लगा कि उन्होंने लाइव के दौरान अर्जेंटीना की बारबरा कैबरेरा, पराग्वे का लिआ एशमोर, ब्राजील की मिया मैमेडे और अल सल्वाडोर की अलेजांद्रा गुआजार्डो के खिलाफ नस्लवादी, भेदभावपूर्ण और होमोफोबिक टिप्पणी की है.
मिस यूनिवर्स की प्रतिभागियों का ग्रुप फोटो सेशन भी विवादों में रहा. मिस यूक्रेन रूसी प्रतिभागी को फोटो सेशन के लिए अपने नजदीक खड़ा देख असहज हो गईं. उन्होंने मिस कोलंबिया, मारिया फर्नांडा से कहा कि वो उनके साथ अपने स्थान को बदल लें. इसका एक वीडियो टिकटॉक पर काफी वायरल हुआ.
कई प्रतिभागियों ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके मेकअप की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया.