बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी अपने पति और क्रिकेटर केएल राहुल के साथ जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. ऐसे में वह इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी एंजॉय कर रही हैं. हमेशा अपने स्टाइल और फैशन से सबका दिल जीतने वाली अथिया प्रेग्नेंसी फैशन को भी स्टाइलिश बना रही हैं. उनका मैटरनिटी फैशन भी उतना ही आकर्षक है, जितना उनका नॉर्मल स्टाइल हुआ करता था. इसका लेटेस्ट उदाहरण हमें उनकी लेटेस्ट फोटो में देखने को मिला, जिसमें वह एक शानदार मोनोक्रोम मैक्सी ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
मैक्सी ड्रेस में खूबसूरत लगीं अथिया
अथिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर कीं, जिनमें वह फ्लोई ब्लैक एंड वाइट मैक्सी ड्रेस में बेहद ग्लैमरस नजर आईं. इस मोनोक्रोन ड्रेस में अथिया के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा था. इसका फ्लोई और सॉफ्ट फैब्रिक एक्ट्रेस को कंफर्टेबल बना रहा था. ड्रेस में जहां ऊपर की ओर एक बॉडीफिट ब्लैक टॉप था, वहीं नीचे की तरफ वाइट स्कर्ट थी.
मिनिमल जूलरी के साथ दिखाया प्रेग्नेंसी ग्लो
अथिया की ड्रेस की मिनिमल डिजाइनिंग उन्हें प्रेग्नेंसी ग्लो फ्लॉन्ट करने का पूरा मौका दे रही थी. अपने लुक को फ्रेश और मिनिमल बनाते हुए अथिया ने मिनिमल जूलरी कैरी की. उन्होंने इस 42 हजार की ड्रेस के साथ कंधे तक लंबे गोल्डन ईयररिंग्स पहने थे. एक्ट्रेस ने अपने लुक को स्लीक पोनीटेल और लाइट मेकअप के साथ कंप्लीट किया. अथिया का यह फैशन कमाल का है, जो किसी भी प्रेग्नेंट महिला को इंस्पायर कर सकता है.