भारत के पारंपरिक पहनावे का हिस्सा है साड़ी जिसे यहां कि हर लड़की और महिला बहुत पसंद करती है. साड़ी एक ऐसा परिधान है जो हर कद-काठी की महिला पर खूब जंचता है. घर में कोई पूजा हो या फिर शादी-ब्याह हो साड़ी पहनने का इससे अच्छा मौका और कोई हो ही नहीं सकता. लेकिन कई लोगों को साड़ी अच्छी तरह पहननी नहीं आती तो कुछ को साड़ी को तरह-तरह से पहनना अच्छा लगता है.
अगर आप भी साड़ी की शौकीन हैं तो जरूर ट्राई करें ये पांच ट्रेंडी स्टाइल जो आपके लुक को बदलने के लिए काफी हैं...
1. धोती साड़ी है बेस्ट ट्रेडिशनल कॉम्बो
धोती स्कर्ट और धोती पैंट्स के बाद अब यह पैटर्न साड़ी डिजाइन में भी अपनी धाक जमा चुका है. बॉलीवुड अदाकाराओं के बीच इस ट्रेंड ने हिट एंट्री मारी है. सोनम कपूर से लेकर करीना कपूर तक हर हीरोइन इस लुक को आजमा चुकी हैं. अगर आप भी अपनी फ्रेंड की शादी में कुछ ट्रेंडी पहनना चाह रही हैं तो इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं.
2. डेनिम या लेगिंग के साथ साड़ी
साड़ी पहननी है लेकिन कंफर्ट का ध्यान भी रखना है तो साड़ी को अपनी पसंद की डेनिम या फिर साड़ी से मैच करती लेगिंग के साथ पहनना भी आजकल का लेटेस्ट ट्रेंड बन चुका है. रैम्प शो से लेकर रेड कार्पेट तक हर जगह इस फैशन का जलवा छाया हुआ है.
इस डिजाइन को डिजाइनर निदा महमूद ने शुरू किया है. पिछले साल मलाइका अरोड़ा खान अपने घर के फंक्शन में इस अंदाज में दिखीं थी.
3. फैशनेबल है जैकेट स्टाइल लुक
साड़ी के लुक को निखारने के लिए इसके ब्लाउज के डिजाइन में अक्सर ही एक्सपेरिमेंट किए जाते रहे हैं और इसी का एक ट्रेंडी स्टाइल है जैकेट ब्लाउज या फिर सिंपल ब्लाउज के लिए एक अलग वन टन जैकेट. ब्लाउज के कलर को साड़ी से कॉन्ट्रास्ट करके मैच करें. अभी हाल ही में करीना कपूर खान एक इवेंट के दौरान इस लुक में नजर आईं थी.
4. डबल पल्लू स्टाइल साड़ी
अभी हाल ही में सोनम कपूर को इस तरह की डबल पल्लू साड़ी पहने देखा गया था और इसके बाद से ही यह डिजाइन साड़ी फैशन का ट्रेंड बन चुका है. डबल पल्लू साड़ी पहनने के लिए साड़ी और साड़ी से ही मिलता जुलता एक दुपट्टा स्टाइलिश तरीके से कैरी करना होता है. आप चाहें तो इस लुक के लिए किसी फैशन स्टाइलिस्ट की सलाह भी ले सकती हैं.
5. ट्रेडिशनल लुक में फ्यूजन का तड़का है साड़ी गॉउन
रिसेप्शन और कॉकटेल पार्टी के लिए यह लुक एकदम परफेक्ट रहता है. एथनिक होने के साथ ही यह ट्रेडिशनल भी है जिसे आप आराम से कैरी कर सकती हैं. आप चाहें तो इस लुक को अपनी पसंद के हिसाब से भी बनवा सकती हैं.