scorecardresearch
 

Neeraj Chopra Latest Photoshoot: नए फोटोशूट में नीरज चोपड़ा को पहचानना मुश्किल, फैंस बोले-सुपरमॉडल

Neeraj Chopra Latest Photoshoot: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं. खेल के अलावा नीरज टीवी शो, एक्टिंग और अब फैशन की दुनिया में भी माजी मारते दिखाई दे रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से नीरज किसी ना किसी मैगजीन के लिए फोटोशूट कराते नजर आए हैं. अब नीरज ने एक और फोटोशूट कराया है. उन्होंने ये लेटेस्ट फोटोशूट 'द मैन' नाम की मैगजीन के लिए कराया है. सूट, लॉन्ग जैकेट और स्टाइलिश गॉगल्स में नीरज बड़े-बड़े मॉडल्स को टक्कर दे रहे हैं.

Advertisement
X
नीरज का नया फोटोशूट
नीरज का नया फोटोशूट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नीरज चोपड़ा का लेटेस्ट फोटोशूट
  • नीरज का नया लुक वायरल
  • मॉडल बने नीरज चोपड़ा

Neeraj Chopra Latest Photoshoot: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं. खेल के अलावा नीरज टीवी शो, एक्टिंग और अब फैशन की दुनिया में भी माजी मारते दिखाई दे रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से नीरज किसी ना किसी मैगजीन के लिए फोटोशूट कराते नजर आए हैं. अब नीरज ने एक और फोटोशूट कराया है. उन्होंने ये लेटेस्ट फोटोशूट 'द मैन' नाम की मैगजीन के लिए कराया है. सूट, ट्रेंच कोट और स्टाइलिश ग्लासेस में नीरज बड़े-बड़े मॉडल्स को टक्कर दे रहे हैं. 

Advertisement

मैगजीन ने नीरज का नया फोटोशूट शेयर करते हुए लिखा है, क्या ये कोई सुपरमॉडल है या सुपरस्टार है? हमारे अक्टूबर महीने के कवर पेज पर खेल दुनिया में सबके दिलों के बादशाह भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा नजर आएंगे. नीरज ने रेमंड का सूट और ट्रेंचकोट पहना है. इसके साथ ही उन्होंने टाइटन की एज मैकेनिकल वॉच भी पहनी है. नीरज का पूरा लुक ही काफी डिफरेंट लग रहा है.


इससे पहले नीरज ने नीरज ने फेमस डिजाइनर रोहित बल के आउटफिट्स में भी शानदार फोटोशूट कराया था. इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम प्रोफाइल पर शेयर की थी. नीरज ने ये स्पेशल फोटोशूट ट्रेडिशनल आउटफिट में कराया था. कुर्ता और शेरवानी में नीरज लोगों को इंप्रेस कर रहे हैं. ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद से ही नीरज हर किसी के पसंद बन चुके हैं. 

Advertisement

 


नीरज चोपड़ा ने अपना पहला फोटोशूट इंडिया टुडे स्पाइस मैग्जीन के कवर पेज के लिए कराया था.  इस फोटोशूट के लिए उन्हें एडवर्ड लालरेंपिया ने स्टाइल किया था. पर्पल-ब्लैक स्वैटशर्ट में नीरज का ये लुक भी लोगों को काफी पसंद आया था.
 

 

 

 

Advertisement
Advertisement