scorecardresearch
 

मशहूर हो रहा है नाखून को दांत जैसा दिखाने का फैशन ट्रेंड

लोग अच्छा दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करते. अपने चेहरे से लेकर बालों तक हम हर चीज का खूब ख्याल रखते हैं. ऐसे में हम अपने नाखूनों के फैशन का ध्यान ना रखें, ये कैसे हो सकता है.

Advertisement
X
दांतों जैसे नाखून, सोशल मीडिया पर उड़ रहा है मजाक
दांतों जैसे नाखून, सोशल मीडिया पर उड़ रहा है मजाक

Advertisement

लोग अच्छा दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करते. अपने चेहरे से लेकर बालों तक हम हर चीज का खूब ख्याल रखते हैं. ऐसे में हम अपने नाखूनों के फैशन का ध्यान ना रखें, ये कैसे हो सकता है.

नाखून सुंदर दिखें इसके लिए महिलाएं नेल-आर्ट का सहारा लेती हैं. इससे आपके नाखून सुंदर हो जाते हैं लेकिन अब नेल-आर्ट का ट्रेंड थोड़ा बदल रहा है. 

आंखों के नीचे काले घेरे से हैं परेशान, करें ये उपाय

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों नाखून की एक तस्वीर वायरल हुई है. जिसमें नाखूनों पर इस तरह का नेल आर्ट किया गया है कि वो दांत जैसे दिख रहे हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. कुछ लोगों को ये इतनी अजीब और बुरी लग रही है तो कुछ लोग इसका मजाक बना रहे हैं.

Advertisement

एक व्यक्ति ने लिखा है कि "मैं भी एक प्रमाणित नेल आर्टिस्ट हूं, हम भी अपने कस्टमर के नाखूनों पर एक्रेलिक नेल आर्ट करते हैं. लेकिन इस तरह हम अपने कस्टमर के नाखूनों के साथ छेड़-छाड़ नहीं करते. हम चाह कर भी उनके नाखूनों पर ऐसा नेल आर्ट नहीं कर सकते क्योंकि ये देखने में बहुत बुरा है."

जाने जीरे के फायदे, मोटापे को करे कम

हमारे नाखूनों पर ऐसी सजावट करना एक कला है और ऐसी ही कला का एक नमूना पिछले महीने देखने को मिला. सारा क्लार्क नाम की एक नेल आर्टिस्ट ने एक क्लाइंट के नाखून पर बेबी स्कैन को दर्शाया. उन्होंने बताया कि नाखूनों पर एक्रेलिक लगाकर इस तरह की पेंटिंग को बनाया गया है. सारा का मानना है कि इस नेल आर्ट में बहुत से भाव छुपे हुए हैं और ये नेल आर्ट उन महिलाओं के मातृत्व के नाम है जो किसी कारणवश अपने बच्चो को खो चुकी हों.

सारा बताती हैं कि अपने क्लाइंट पर किया गया उनका ये नेल आर्ट काफी प्रचलित हो गया है और इस तरह कि नेल आर्ट करवाने के लिए लोग उनसे काफी अनुरोध कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement