छोटें बालों का फैशन एक बार फिर लौट आया है. गर्मी के मौसम में बाल कमजोर हो जाते हैं और इनकी देखभाल करना भी थोड़ा मुश्किल हो जाता है. खासतौर से लॉकडाउन के समय जब लोग घरों में है तो बालों के नए-नए स्टाइल ट्राई कर रहे हैं. बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां भी नई-नई हेयरस्टाइल अपना रही हैं और बालों को छोटा करा रही हैं.
आलिया भट्ट ने भी अपने बाल छोटे करा लिए है. हाल ही में आलिया ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की एक तस्वीर शेयर की थी जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था.
View this post on Instagram
Advertisement
छोटे बालों की देखभाल करना आसान होता है साथ ही ये हर लुक पर अच्छे लगते हैं. खासतौर से गर्मियों के मौसम में छोटे बाल काफी आराम देते हैं.
View this post on Instagram
कई हेयर स्टाइलिस्ट का मानना है कि बालों को छोटा कराने की बजाए ज्यादातर भारतीय महिलाएं जूड़ा या पोनीटेल बनाती हैं. लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को देखते हुए छोटे बालों का फैशन फिर आएगा.
View this post on Instagram
वहीं कई हेयर स्टाइलिस्ट का कहना है कि एक बार अगर छोटे बाल रखने की आदत पड़ जाए तो फिर लंबे बाल रखने में कई लोगों दिक्कत महसूस होती है.
View this post on Instagram
Advertisement
लॉकडाउन में कई अभिनेत्रियां तरह-तलह के लुक्स ट्राई कर रहीं हैं और उनका शॉर्ट हेयर लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
And it’s all gone!!!!! #lightheaded #hairgoneshort #whatisnotthereisgone #mushroomhead