फैशन से जुड़ी ऐसी कई गलतियां होती हैं जो ज्यादातर महिलाएं करती हैं. हालांकि ये गलतियां वो जानबूझकर नहीं करती हैं लेकिन इसकी वजह से कई बार उन्हें शर्मिंदा जरूर होना पड़ता है.
फैशन से जुड़ी सबसे अहम बात ये है कि अच्छा फैशन जहां आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी करता है वहीं बुरा स्टाइल आपको लोगों के सामने नीचा भी दिखा सकता है.
1. गलत इनर वियर पहनना
अगर आपने सफेद रंग की टी-शर्ट पहन रखी है तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपका इनर वियर भी सफेद ही हो. आप जानती होंगी क्यों?
2. बहुत अधिक मेकअप
मेकअप, कभी भी मेकअप जैसा नजर नहीं आना चाहिए. अगर ये आपकी त्वचा पर परत के जैसा नजर आ रहा है तो समझ जाइए कि आपका मेकअप सही नहीं हुआ है.
3. अजीबोगरीब हेयर कलर
अपने बालों पर जरूरत से ज्यादा प्रयोग करना आपको महंगा पड़ सकता है. आमतौर पर लोगों को लगता है कि ये अजीबोगरीब कलर उन्हें लोगों से अलग दिखाएंगे लेकिन यकीन मानिए ये आपके लुक को पूरी तरह बर्बाद कर देता है.
4. जरूरत से ज्यादा गहने
जरूरत से ज्यादा गहने पहनना भी आपको शोभा नहीं देगा. कई महिलाएं उनके पास मौजूद सारे गहने पहन लेती हैं. पर ये उन्हें सुंदर दिखाने के बजाय अजीब दिखाते हैं.
5. बहुत अधिक टाइट जींस पहनना
माना कि टाइट जींस पहनने में बहुत कूल लुक देती है लेकिन बहुत अधिक टाइट जींस भद्दी नजर आ सकती है.