scorecardresearch
 

Shopping Sale: कपड़ों से लेकर फुटवियर तक पर भारी डिस्काउंट, 3 जुलाई से यहां शुरू हो रही सेल

Online shopping sale: ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Myntra.com पर बड़ी सेल शुरू होने जा रही है. आपके पास भारी बचत का मौका है. कपड़ों से लेकर फुटवियर तक पर आपको 50 से 80 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा.

Advertisement
X
online shopping sale
online shopping sale

Online shopping sale: यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग के दीवाने हैं और आपके लिए ऑर्डर करने के साथ बतच का अच्छा मौका है. Myntra पर एंड ऑफ सीजन सेल की शुरुआत होने जा रही है. सेल एक दो दिन नहीं बल्कि हफ्तेभर रहेगी. 3 जुलाई से 8 जुलाई तक आपको कपड़ों से लेकर फुटवियर तक पर भारी डिस्काउंट मिलेगा. सेल की जानकारी Myntra की वेबसाइट पर आपको होमपेज पर ही दिखाई दे जाएगी. 

Advertisement

इस सेल में आपको 50 से 80% तक की छूट मिलेगी. वेस्टर्न वियर से लेकर ट्रेडिशनल वियर तक पर आप सस्ते दामों में ऑर्डर कर सकते हैं. हालांकि, अभी भी आपको वेबसाइट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

जानकारी के लिए बता दें कि महिलाओं, पुरुष और बच्चों सभी कैटगरी में डिस्काउंट दिया जाएगा. यहां आपको ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक का अच्छा क्लैशन भी मिलेगा. Myntra वेबसाइट पर अभी भी कई वैरायटी और ऑफर मौजूद हैं.

घर में पहनने के लिए कैजुअल टी-शर्ट से लेकर पार्टी वियर तक सभी कुछ ऑर्डर कर सकते हैं. टी-शर्ट की रेंज 200 रुपये से है. यहां आपको कुर्तियों के भी एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएंगे. इस सेल में आपके पास खुद को स्टाइलिश और ट्रेंडी बनाने का अच्छा मौका है. वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल लुक तक को आप मॉडिफाई कर पाएंगी. सेल के जरिए आप अपने वॉर्डरोब को रिफ्रेश कर सकती हैं. साथ ही अपने कलेक्शन को बढ़कर मनचाहा लुक पार्टी या ऑफिस में कैरी कर सकती हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement