
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाकुंभ के पवित्र संगम में स्नान किया. स्नान के बाद उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना भी की. PM मोदी के कुंभ और प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, PM मोदी के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे.
अलग अंदाज में दिखे PM
संगम में स्नान के दौरान प्रधानमंत्री काफी अलग आउटफिट में नजर आए. उन्होंने इस दौरान भगवा रंग की जैकेट्स, Adidas की ट्रैक पैंट्स और नीले रंग का स्कार्फ डाला हुआ था.
PM मोदी ने गले में रुद्राक्ष की माला पहनी हुई थी. उन्होंने हाथ में भी रुद्राक्ष पहना हुआ था. स्नान के बाद उन्होंने सूर्य देवता को अर्घ्य भी दिया.
PM ने मां गंगा की पूजा की
स्नान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कपड़े बदले और इस दौरान भी उनका लुक काफी अलग था. उन्होंने ब्लैक कलर का कुर्ता और सफेद चूड़ीदार पैजामा, काली रंग की जैकेट पहनी हुई थी. इसके अलावा उन्होंने सिर पर पहाड़ी टोपी और गले में मफलर डाला हुआ था.
PM मोदी के दोनों ही लुक काफी अलग थे. उन्होंने मां गंगा को जल और दूध चढ़ाया. उन्हें चुनरी भी चढ़ाई. मोदी का विमान बमरौली एयरपोर्ट पहुंचा था जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, CM योगी, दोनों डिप्टी सीएम ने उनका स्वागत किया. वो एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से पीएम डीपीएस के हैलिपैड पहुंचे. इसके बाद यहां से उनका काफिला अरैल के VIP घाट पहुंचा वहां से वो बोट से संगम पहुंचे. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी साल 2019 में हुए कुंभ में शामिल हुए थे और इस दौरान भी उन्होंने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे.
उस दौरान काले वस्त्र में उनका स्नान काफी चर्चा का विषय बना था. उस दौरान भी उन्होंने गले और हाथ में रुद्राक्ष की माला धारण की हुई थी.