साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की दुनिया में अपनी अदाकारी का जौहर दिखाने वाली एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. पूजा ने फिल्मी इंडस्ट्री के साथ-साथ ग्लैमर और फैशन की दुनिया में भी अपनी अलग ही पहचान बनाई है. उनका ड्रेसिंग सेंस कमाल का है, जिसकी वजह से वह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. आए दिन वो सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज पोस्ट करके लोगों को अपनी अदाओं से दीवाना बना लेती हैं. फिल्म 'देवा' के प्रमोशन में बिजी पूजा हेगड़े का लेटेस्ट लुक एक बार फिर लोगों का दीवाना बना रहा है, जिसमें वह खूबसूरत ब्लैक ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं.
साटन रिबन ड्रेस में लगीं खूबसूरत
पूजा हेगड़े द्वारा शेयर की गई फोटोज में एक्ट्रेस डेविड कोमा की खूबसूरत ब्लैक ड्रेस पहने दिखीं. एक्ट्रेस ने फिल्म प्रमोशन के लिए मिड लेंथ स्लीवलेस ब्लैक ट्वीड ड्रेस को चुना. स्ट्रेट नेकलाइन वाली ड्रेस को जिस एक चीज ने वास्तव में सबसे अलग बनाया, वह थी ब्लैक साटन बो. दरअसल, ड्रेस की स्लीव्स को साटन रिबन से बनाया गया था और उसी से बो बनाई गई.
इतनी है ड्रेस की कीमत
एक्ट्रेस की ड्रेस पर ब्लैक ड्रेस पर वाइट धागों का चेक पैटर्न था, जो उनके सिजलिंग लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना रहा था. पूजा की ड्रेस उनकी कमाल की च्वॉइस की गवाही देती है, जिसमें वह अपनी परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट कर पा रही थीं. आपको अगर पूजा की यह ड्रेस पसंद आई तो बता दें इसकी कीमत 1,19,000 रुपये बताई जा रही है.
स्टाइलिश इयररिंग्स के साथ बनाया खास
पूजा ने अपनी इस ब्लैक ट्वीड ड्रेस के साथ शानदानर एक्सरीज पहनी. उन्होंने इसके साथ ब्लैक स्लिंग-बैक हील्स पेयर की, जो उनके लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना रहा था. एक्ट्रेस ने लुक को बो वाले शानदार इयररिंग्स के साथ पेयर करके स्टाइलिश बनाया. उन्होंने अपने लुक को स्लीक पोनीटेल बनाकर कंप्लीट किया, जो उनकी ड्रेस को कॉमप्लीमेंट कर रहा था.