बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हमेशा ही अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में वह अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के फंक्शन में बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आई थीं. प्रियंका ने अपनी स्टाइलिश आउटफिट चॉइस से एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक ट्रेंडसेटर भी हैं. शादी के हर फंक्शन में प्रियंका का लुक चर्चा में रहा, लेकिन खासतौर पर उनकी मेहंदी और कॉकटेल पार्टी की झलक ने सबका ध्यान आकर्षित कर लिया.
उनकी ड्रेसिंग सेंस, गॉर्जियस लुक और एलिगेंट स्टाइल ने फैंस की धड़कनें बढ़ा दीं. प्रियंका के इस शानदार अंदाज को देख फैंस उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. आइए जानते हैं प्रियंका चोपड़ा के इस प्रिंसेस लुक के बारे में.
फ्लोरल प्रिंसेस लुक में प्रियंका का स्टाइलिश अंदाज
एक्ट्रेस ने अपने भाई के खास दिन के लिए प्रियंका चोपड़ा ने इंडो-वेस्टर्न लुक चुना. उन्होंने मल्टीकलर व्हाइट ऑफ-शोल्डर फ्लोरल प्रिंट गाउन पहना था. एक्ट्रेस के इस लुक ने उन्हें किसी डिज्नी प्रिंसेस की तरह रॉयल टच दिया. यह गाउन डिजाइनर राहुल मिश्रा के फेस्टिव कॉउचर 2023 कलेक्शन से लिया गया था, जिसे हिमाद्रि लहंगा का कस्टम वर्जन कहा जा रहा है.
एक्ट्रेस की यह फ्लोरल थीम वाली ड्रेस बहुत ही एलिगेंट और स्टाइलिश थी, जिसने उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा दिए. ड्रेस का डिजाइन और उसके डिटेलिंग इतनी शानदार थी कि उनके कर्व्स बेहद खूबसूरती से हाईलाइट हो रहे थे. इस गाउन की ख़ासियत इसकी बारीक एम्ब्रॉयडरी थी, जिससे एक्ट्रेस बेहद ग्रेसफुल लग रही थीं.
बुलगारी जूलरी ने लुक को बनाया और भी खास
एक्ट्रेस ने अपने इस खूबसूरत आउटफिट को स्टेटमेंट बुलगारी (Bulgari) ज्वैलरी के साथ पेयर किया, जिसने उनके लुक को रॉयल बना दिया. उन्होंने पिंक गोल्ड डायमंड नेकलेस, फॉरएवर ब्रेसलेट, डायमंड रिंग और सर्पेंटी वाइपर ब्रेसलेट पहना था.