बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रणधीर कपूर ने हाल ही में अपना 78वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस खास मौके को और भी यादगार बनाने के लिए एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें बॉलीवुड के कई नामी सितारे शामिल हुए. लेकिन इस पार्टी की सबसे खास मेहमान थीं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर, जिन्होंने अपनी मासूमियत और क्यूट अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
राहा कपूर का स्टाइलिश लुक
इस खास मौके पर स्टार किड राहा कपूर अपनी दादी नीतू कपूर के साथ पहुंची थीं. राहा ने पार्टी में एक बेहद सुंदर और एलीगेंट लुक कैरी किया था. उन्होंने इटैलियन फैशन ब्रांड डोल्से और गब्बाना की एम्पायर लाइन लेस क्रिस्टनिंग ड्रेस पहनी थी, जिसकी कीमत 1.59 लाख रुपये बताई जा रही है. इस सफेद रंग की खूबसूरत ड्रेस में शॉर्ट स्लीव्स और बारीक लेस का वर्क किया गया था, जो उनके लुक को और अधिक निखार रहा था.
एक्सेसरीज ने बढ़ाई खूबसूरती
राहा के लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए स्टाइलिश फुटवियर चुना. उन्होंने लक्जरी ब्रांड फॉइल्ड लैम्बस्किन डीजी ओरिजिनल लो-टॉप स्नीकर्स पहने थे, जिनकी कीमत 34,234 रुपये बताई जा रही है. यह स्नीकर्स उनके छोटे-छोटे कदमों को और भी प्यारा बना रहे थे.
नीतू कपूर का क्लासी अंदाज
इस पार्टी में नीतू कपूर भी अपने स्टाइलिश अंदाज में नजर आई थीं. उन्होंने ब्लू जींस और ब्लैक ब्लेजर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन चुना था. अपने इस क्लासी लुक को नीतू कपूर ने ट्रेंडी सनग्लासेस और मैचिंग ब्लैक हैंडबैग के साथ पूरा किया. उनका यह लुक पूरी तरह से ग्रेसफुल और एलीगेंट लग रहा था.
इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में जहां बॉलीवुड के तमाम सितारे अपने स्टाइलिश अंदाज में नजर आए, वहीं राहा कपूर अपने एलीगेंट और क्यूट लुक से सबका दिल जीत ले गईं.