scorecardresearch
 

जब ड्रेस और क्यूट स्नीकर्स में दिखा राहा का स्टाइलिश अंदाज, मासूमियत से जीता सबका दिल

Raha Kapoor Fashion: राहा ने पार्टी में एक बेहद सुंदर और एलीगेंट लुक कैरी किया था. उन्होंने इटैलियन फैशन ब्रांड डोल्से और गब्बाना की एम्पायर लाइन लेस क्रिस्टनिंग ड्रेस पहनी थी, जिसकी कीमत 1.59 लाख रुपये बताई जा रही है.

Advertisement
X
Raha Kapoor Fashion
Raha Kapoor Fashion

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रणधीर कपूर ने हाल ही में अपना 78वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस खास मौके को और भी यादगार बनाने के लिए एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें बॉलीवुड के कई नामी सितारे शामिल हुए. लेकिन इस पार्टी की सबसे खास मेहमान थीं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर, जिन्होंने अपनी मासूमियत और क्यूट अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

Advertisement

राहा कपूर का स्टाइलिश लुक

इस खास मौके पर स्टार किड राहा कपूर अपनी दादी नीतू कपूर के साथ पहुंची थीं. राहा ने पार्टी में एक बेहद सुंदर और एलीगेंट लुक कैरी किया था. उन्होंने इटैलियन फैशन ब्रांड डोल्से और गब्बाना की एम्पायर लाइन लेस क्रिस्टनिंग ड्रेस पहनी थी, जिसकी कीमत 1.59 लाख रुपये बताई जा रही है. इस सफेद रंग की खूबसूरत ड्रेस में शॉर्ट स्लीव्स और बारीक लेस का वर्क किया गया था, जो उनके लुक को और अधिक निखार रहा था.

एक्सेसरीज ने बढ़ाई खूबसूरती

राहा के लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए स्टाइलिश फुटवियर चुना. उन्होंने लक्जरी ब्रांड फॉइल्ड लैम्बस्किन डीजी ओरिजिनल लो-टॉप स्नीकर्स पहने थे, जिनकी कीमत 34,234 रुपये बताई जा रही है. यह स्नीकर्स उनके छोटे-छोटे कदमों को और भी प्यारा बना रहे थे.

Advertisement

नीतू कपूर का क्लासी अंदाज

इस पार्टी में नीतू कपूर भी अपने स्टाइलिश अंदाज में नजर आई थीं. उन्होंने ब्लू जींस और ब्लैक ब्लेजर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन चुना था. अपने इस क्लासी लुक को नीतू कपूर ने ट्रेंडी सनग्लासेस और मैचिंग ब्लैक हैंडबैग के साथ पूरा किया. उनका यह लुक पूरी तरह से ग्रेसफुल और एलीगेंट लग रहा था.

इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में जहां बॉलीवुड के तमाम सितारे अपने स्टाइलिश अंदाज में नजर आए, वहीं राहा कपूर अपने एलीगेंट और क्यूट लुक से सबका दिल जीत ले गईं.

Live TV

Advertisement
Advertisement