scorecardresearch
 

Rakul Preet Singh Fashion: रकुल प्रीत सिंह का स्टाइलिश समर लुक, पिंक ड्रेस में बिखेरा जलवा

रकुलप्रीत ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वह पिंक मिडी ड्रेस में नजर आ रही हैं. उनका यह लुक फैशन लवर्स के लिए एक परफेक्ट समर इंस्पिरेशन साबित हो सकता है.

Advertisement
X
रकुल का क्यूट समर लुक
रकुल का क्यूट समर लुक

Rakul Preet Singh Fashion: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह न केवल अपनी खूबसूरती बल्कि अपने बेहतरीन फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. वह जब भी किसी नए लुक में नजर आती हैं, तो फैंस उनके स्टाइल की तारीफ किए बिना नहीं रह पाते हैं. फिर चाहे वह ट्रेडिशनल आउटफिट हो या वेस्टर्न, रकुल हर लुक में बेहद एलिगेंट और स्टनिंग नजर आती हैं. रकुलप्रीत ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वह पिंक मिडी ड्रेस में नजर आ रही हैं. उनका यह लुक फैशन लवर्स के लिए एक परफेक्ट समर इंस्पिरेशन साबित हो सकता है.

Advertisement

पिंक ड्रेस में गॉर्जियस दिखीं रकुल

रकुल प्रीत सिंह ने लग्जरी फैशन ब्रांड वर्साचे की एक खूबसूरत पिंक मिडी ड्रेस पहनी, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश और गॉर्जियस लग रही थीं. यह ड्रेस न केवल समर के लिए परफेक्ट है बल्कि इसकी बॉडी-हगिंग फिटिंग उनकी फिगर को और निखार रही थी. इस आउटफिट की खासियत इसका यूनिक शोल्डर डिजाइन और स्लीवलेस बेल्ट स्टाइल था, जो इसे और भी अट्रैक्टिव बना रहा था. इसके अलावा, कॉर्सेट डिजाइन ने उनके लुक में एक्स्ट्रा ग्रेस जोड़ दिया था, जिससे उनका स्टाइल और भी क्लासी लग रहा था.

मिनिमल एक्सेसरीज में दिखीं खूबसूरत

रकुल ने अपने लुक को सिंपल लेकिन क्लासी एक्सेसरीज के साथ कंप्लीट किया था. उन्होंने सिल्वर-गोल्डन हूप ईयररिंग्स और स्टेटमेंट रिंग पहनी थी, जो उनके लुक को और निखार रही थी. इसके साथ उन्होंने सिल्वर कलर की बैली हील्स पहनी थी, जो उनकी ड्रेस के साथ परफेक्टली मैच कर रही थी. एक्ट्रेस का यह लुक देखते ही बन रहा था.

Advertisement

मेकअप और हेयरस्टाइल  

उनके मेकअप और हेयरस्टाइल ने इस समर लुक में चार चांद लगा दिए थे. उन्होंने लाइट ग्लोइंग मेकअप को चुना, जिसमें रेडिएंट बेस, हल्का ब्लश, न्यूड आईशैडो और ग्लॉसी पिंक लिपस्टिक शामिल थी. इससे उनका लुक बेहद फ्रेश और फ्लॉलेस नजर आ रहा था. वहीं, उनके बेबी स्टाइल में खुले बालों ने उनके स्टाइल में और भी चार चांद लगा दिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement