बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह न केवल अपनी एक्टिंग के लिए बल्कि अपने बेहतरीन फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. रकुल हमेशा से ही अपने वार्डरोब चॉइस से फैशन लवर्स का दिल जीतने में माहिर रही हैं. हाल ही में रकुल ने सोशल मीडिया पर कुछ बेहद स्टाइलिश तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने एक वाइट कॉर्सेट टॉप और ब्लैक कार्गो पैंट्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश किया. आइए डिकोड करते हैं एक्ट्रेस का स्टाइलिश लुक.
रकुल का स्टनिंग लुक
रकुल प्रीत फैशन की दुनिया में हमेशा ही कुछ नया ट्रेंड सेट करने के लिए जानी जाती हैं. इस बार उन्होंने एक क्लासिक विन्टेज लुक को मॉर्डन टच के साथ स्टाइल किया है. उनके वाइट कॉर्सेट टॉप में ब्लैक डिटेलिंग ने न केवल आउटफिट को आकर्षक बनाया, बल्कि उनके लुक में कमाल का कंट्रास्ट भी जोड़ा. स्वीटहार्ट नेकलाइन और डेलिकेट स्ट्रैप्स ने उनके एलीगेंस को और बढ़ा दिया. इसे ब्लैक कार्गो पैंट्स के साथ पेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लुक को कंफर्टेबल और क्लासिक बनाया. एक्ट्रेस इस लुक में एकदम कूल गर्ल वाइब दे रही थीं.
एक्सेसरीज का कमाल
रकुल ने इस स्टनिंग आउटफिट को पूरा करने के लिए बड़ी ही समझदारी से अपनी एक्सेसरीज चुनीं. उन्होंने चंकी सिल्वर ब्रेसलेट्स, रिंग्स और ईयररिंग्स को चुना, जिसने उनके लुक को एक ग्लैमरस टच दिया. मेकअप की बात करें, तो उन्होंने ब्रॉन्जड मेकअप और ग्लोसी लिप्स के साथ लुक को परफेक्ट फिनिश दी. लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर के पॉइन्टेड टो हील्स चुने, जो उनके एलीगेंट औऱ फैशनेबल बना रहे थे.