scorecardresearch
 

Sara Tendulkar Fashion: सारा तेंदुलकर का सिजलिंग एथनिक लुक, प्री-ड्रेप्ड साड़ी में बिखेरा जलवा

Sara Tendulkar Fashion: सारा ने अपनी फ्रेंड की शादी के लिए डिजाइनर मोनिका और निधि की प्री-ड्रेप्ड गोल्डन साड़ी पहनी, जिसकी कीमत ₹1,45,000 बताई जा रही है. इस साड़ी का लहंगे जैसा लुक इसे और खास बना रहा था, जिसमें एक साइड पर खूबसूरत पल्लू था.

Advertisement
X
Sara Tendulkar Fashion
Sara Tendulkar Fashion

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अपनी खूबसूरती और स्टाइल से बॉलीवुड की हसीनाओं को कड़ी टक्कर देती हैं. उनका फैशन सेंस और यूनिक स्टाइल हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. हाल ही में सारा ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह एथनिक लुक में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. आइए डिकोड करते हैं उनका यह शानदार लुक.

Advertisement

गोल्डन साड़ी में बिखेरा जलवा

सारा ने अपनी फ्रेंड की शादी के लिए डिजाइनर मोनिका और निधि की प्री-ड्रेप्ड गोल्डन साड़ी पहनी, जिसकी कीमत ₹1,45,000 बताई जा रही है. इस साड़ी का लहंगे जैसा लुक इसे और खास बना रहा था, जिसमें एक साइड पर खूबसूरत पल्लू था. इस एथनिक लुक में सारा का ब्लाउज सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा. स्ट्रैपी स्लीव्स और प्लंजिंग नेकलाइन वाले इस ब्लाउज ने उनके लुक को और स्टनिंग बना दिया. साड़ी पर बारीक जरदोजी कढ़ाई का शानदार काम था, जिसने इसे रॉयल टच दिया.

ग्लैमरस एक्सेसरीज और मेकअप

सारा ने अपने लुक को स्टाइलिश एक्सेसरीज़ के साथ परफेक्ट बनाया. उन्होंने स्टोन-स्टडेड ईयररिंग्स, गोल्ड रिंग और ब्रेसलेट पहना, जिससे उनका लुक और निखर गया. मेकअप की बात करें तो, उन्होंने शिमरी आईशैडो, आईलाइनर, ब्लश, काजल और ग्लॉसी लिपस्टिक से अपना लुक पूरा किया. हेयरस्टाइल में उन्होंने हाफ-टाइड पोनीटेल बनाई, जो उन पर बेहद खूबसूरत लग रही थी.

Advertisement

सारा तेंदुलकर का यह ट्रेडिशनल लुक स्टाइल और ग्रेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, जो उन्हें एक फैशन आइकन के रूप में और भी खास बनाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement