scorecardresearch
 

42 की उम्र में Mrs. India Universe बनीं कर्नल की वाइफ, 19 साल की है बेटी

मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 (Mrs. India Universe 2022) कॉम्पिटिशन कुछ समय पहले जयपुर में आयोजित हुआ. जिसमें आर्मी ऑफिसर की वाइफ और 19 साल की बेटी की मां ने मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 का खिताब जीता है. वे बचपन से ही ब्यूटी कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेना चाहती थीं.

Advertisement
X
मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 का खिताब जीतने वाली श्वेता जोशी दाहदा और उनके पति कर्नल रमन ढ़ाडा.
मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 का खिताब जीतने वाली श्वेता जोशी दाहदा और उनके पति कर्नल रमन ढ़ाडा.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 19 साल में शादी हो गई थी
  • पति के सपोर्ट से जीता यह खिताब
  • श्वेता के पति भारतीय सेना में अधिकारी हैं

शादी के बाद भारतीय महिलाओं का ध्यान अक्सर अपनी फैमिली की ओर अधिक हो जाता है. कई महिलाएं ऐसी हैं जिन्होंने शादी के बाद जिम्मेदारी बढ़ने और बच्चे होने के बाद अपने करियर को पीछे छोड़ दिया. वहीं कुछ फैमिलीज ऐसी भी हैं, जो शादी के बाद भी अपनी बहू के सपनों को पूरा करने के लिए सपोर्ट करती हैं. 

Advertisement

आज हम एक ऐसी ही महिला के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने शादी के लगभग 22 साल बाद अपने सपने को पूरा किया है. इस सपने को पूरा करने में उनके परिवार ने काफी सपोर्ट किया. ये महिला बचपन से ही फैशन फील्ड में नाम कमाना चाहती थीं. अब उन्होंने 42 साल की उम्र में मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 का खिताब हासिल किया है.

कौन हैं मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 का खिताब जीतने वाली लेडी

42 साल की उम्र में मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 पेजेंट का खिताब हासिल किया.

मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 का खिताब जीतने वाली लेडी का नाम श्वेता जोशी (Shveta Joshi Dahda) है. Aajtak.in से बात करते हुए श्वेता ने बताया, मेरे पति सेना में है, जिनकी पोस्टिंग हैदराबाद में है. उनका नाम कर्नल रमन ढ़ाडा है. मेरे हसबैंड ने मेरी हर परिस्थिति में मुझे सपोर्ट किया और मेरे साथ खड़े रहे. श्वेता ने कहा कि मेरे मन में शुरू से ही फैशन फील्ड में जाने की उत्सुकता रहती थी. मैंने शादी के बाद आर्मी के इवेंट्स में कई बार पार्टिसिपेट किया, लेकिन इंडिविजुअल रूप से यह मेरा पहला कॉम्पिटिशन था, जिसमें पहली बार में ही मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 का खिताब मिला. 

Advertisement

19 साल की है बेटी

श्वेता ने कहा कि मेरे 2 बच्चे हैं, जिनमें बेटी की उम्र 19 साल और बेटे की उम्र 15 साल है. मैं इस फील्ड में काफी पहले जाना चाहती थी, लेकिन परिवार की जिम्मेदारी के कारण मैंने शुरू में उस ओर अधिक ध्यान नहीं दिया. लेकिन मेरे दिमाग में यह बात जरूर चलती थी कि मुझे कुछ न कुछ तो इस फील्ड में करना है. इसके बाद मुझे इस कॉम्पिटिशन के बारे में पता चला और फिर जयपुर में आयोजित मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 पेजेंट में हिस्सा लिया. फाइनल इवेंट के दिन मुझे प्लैटिनम कैटिगरी में विनर घोषित किया गया.

फिटनेस ट्रेनर हैं श्वेता

श्वेता ने बताया, मैंने 8 साल पहले फिटनेस में सर्टिफिकेशन किया था. इसके बाद से मैं आर्मी कैंट में आर्मी वालों की फैमिली को ट्रेनिंग भी देती हूं. मैं हमेशा से ही फिटनेस को लेकर काफी अवेयर रही हूं, इसलिए मुझे फिट रहने और उसके बारे में पढ़ने में भी काफी मजा आता है. अब जब मुझे यह टाइटल मिला है, तो मैं किसी NGO से जुड़ना चाहती हूं और फिटनेस के लिए महिलाओं को अवेयरनेस करना चाहती हूं. 

Advertisement
Advertisement