scorecardresearch
 

इस एयरलाइन्स में महिलाएं छोटे कपड़े पहनकर यात्रा नहीं कर सकतीं, रद्द कर दी जाती है टिकट

अगर आप अक्सर शॉर्ट्स या स्लीवलेस पहनकर हवाई यात्राएं करते हैं तो जरा संभल जाएं, क्योंकि इस एयरलाइंस में स्लीवलेस पहनकर यात्रा करने पर टिकट रद्द कर दी जाती है...

Advertisement
X
Represtational Photo
Represtational Photo

Advertisement

अगर आप अक्सर हवाई यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. सऊदी की एक एयरलाइंस ने ऐसे यात्रियों की एंट्री पर रोक लगा दी है, जो छोटे कपड़ों, स्लीवलेस कपड़ों या चुस्त कपड़ों में हवाई यात्रा करना चाहती हैं. यूं कहें कि जिस यात्री की खुली बाहें और पैर नजर आ रहे हैं, उन्हें इस एयरलाइंस में यात्रा करने का मौका नहीं मिलेगा.

यही नहीं, एयरलाइंस ने शॉर्ट्स पहनने वाले पुरुषों पर भी रोक लगा दी है. साऊदी एयरलाइंस ने हाल ही में यह ड्रेस कोड जारी किया है.

पिल्‍स से लाख गुना बेहतर हैं ये प्राकृतिक गर्भनिरोधक

एयरलाइंस के अनुसार यात्रा के दौरान यात्रियों के कपड़े ऐसे होने चाहिए कि बगल में बैठे किसी यात्री को उससे परेशानी ना हो और ना ही उसकी भावनाएं आहत हों. इसलिए खासतौर से महिलाओं को हवाई यात्रा के दौरान ऐसे कपड़े नहीं पहनना चाहिए, जिसमें उनकी खुली बाहें और टांगे दिखें.

Advertisement

यहां तक कि महिलाओं के चुस्त और पारदर्शी कपड़ों में यात्रा करने की भी मनाही है. इन नियमों का पालन न करने वाले यात्रियों की टिकट रद्द की जा सकती है. सबसे आश्यर्चजनक बात यह है कि एयरलाइंस के ये नियम विदेशी यात्रियों पर भी लागू हैं.

बता दें कि साऊदी में महिलाओं के परिधान को लेकर कई कड़े नियम हैं. मसलन, सार्वजनिक स्थलों पर उन्हें ढीले-ढाले कपड़े पहनने हैं और उनका सिर ढका होना चाहिए.

कुदरत से खिलवाड़...? इस बच्चे में सिर्फ मां-बाप का नहीं, है तीसरे का भी अंश

साऊदी एयरलाइंस से पहले मार्च में यूनाइटेड एयरलाइंस में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें दो लड़कियों को यात्रा करने से सिर्फ इसलिए रोक दिया था, क्योंकि उन्होंने चुस्त कपड़े पहने थे. एयरलाइंस का कहना था कि उसे यह तय करने का अधिकार है कि यात्रियों ने उचित कपड़े पहन रखे हों. अगर ऐसा नहीं है तो वह यात्रियों का टिकट रद्द कर सकता है.

 

Advertisement
Advertisement