scorecardresearch
 

Fashion Tips: फ्रेंड की शादी में समझ नहीं आ रहा क्या पहनें? एक्ट्रेस के लुक्स से लें इंस्पिरेशन

Fashion Tips: अगर आपको शादी में कुछ अलग दिखना है, तो ये टिप्स जरूर फॉलो करें. आज हम आपके लिए कुछ गाउन डिजाइन्स लाए हैं, जिनको शादी के फंक्शन में स्टाइल करके फेयरी जैसा लुक पा सकती हैं.

Advertisement
X
इस वेडिंग सीजन ग्लैमरस दिखने के लिए इन गाउन्स को कर सकती हैं रीक्रिएट
इस वेडिंग सीजन ग्लैमरस दिखने के लिए इन गाउन्स को कर सकती हैं रीक्रिएट

वेडिंग सीजन शुरू होते ही कपड़ों की समस्या शुरू हो जाती है. शादी किसी रिश्तेदार की हो या फिर किसी दोस्त की हम दोनों के लिए बहुत एक्साइटेड रहते हैं. मौका कोई भी हो महिलाओं को सबसे हटके दिखना होता है. इसलिए वे महीनों पहले ही शॉपिंग शुरु कर देती हैं.  कौन-सी ड्रेस पहननी है, जूलरी कैसी होगी, मेकअप, हेयरस्टाइल से लेकर फुटवियर सबके बारे में सोच लेती हैं.

Advertisement

अगर आप कोई फंक्शन अटेंड करने जा रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ रॉयल गाउन के डिजाइंस बताएंगे, जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप शादी या पार्टी में पहनने के लिए अपना आउटफिट रेडी कर सकती हैं. इस तरह के गाउन पहनकर आप यूनिक और अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं. ऐसे खास मौकों के लिए साटन, शिमरी और फ्लेयर गाउन बेस्ट रहते हैं, तो बिना देर किए चलिए जानते हैं गाउन के बारे में.

साटन का गाउन

अगर आप बार्बी डॉल जैसा लुक चाहती हैं, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. आप जाह्नवी के पर्पल कलर के ट्यूब स्टाइल बार्बी गाउन को कैरी कर सकती हैं. इसमें एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रहीं हैं. उन्होंने अपने लुक को एलिवेट करने के लिए मिनिमल जूलरी पहनी है. साथ ही बालों को खुला रखा है. अगर आप फंक्शन में सबसे अलग दिखाना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं.

Advertisement

सीक्वेंस वर्क गाउन

अगर आपके किसी करीबी की शादी है, तो आप तमन्ना भाटिया का यह लुक कैरी कर हजारों की भीड़ में भी चमक सकती हैं. एक्ट्रेस का सीक्वेंस वर्क गाउन बेहद खूबसूरत है, जिसे और ज्यादा स्टनिंग उसका नेट वाला डिजाइन कर रहा है. इस गाउन में तमन्ना किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. यह गाउन अपने आप में ही इतना सुंदर है कि आपको इसके साथ किसी तरह का नेकलेस पहनने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. इस गाउन को कैरी करके आप फंक्शन में सबसे यूनिक नजर आएंगी.

फ्लोरल प्रिंट गाउन


फैशन के मामले में कियारा अडवाणी का कोई जवाब नहीं. अगर आप भी फंक्शन में ग्लैमर बिखरेना चाहती हैं, तो आप एक्ट्रेस के साटन फ्लोरल प्रिंट गाउन से भी इंस्पायर हो सकती हैं. इस गाउन के साथ कियारा ने ऑक्सिडाइड जूलरी कैरी की है. आप भी अपने फ्लोरल प्रिंट गाउन को ऑक्सिडाइज्ड जूलरी के साथ पेयर कर सकती हैं.
 

 


 

Live TV

Advertisement
Advertisement