शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने फिल्मों में एंट्री करने से पहले ही फैशन इंडस्ट्री में अपना नाम बना लिया था. उन्होंने एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहन कर सबका दिल जीता है, जिसका नतीजा है कि सोशल मीडिया पर उनकी पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा बढ़ गई है. सुहाना की झलक पाने और लुक्स देखने के लिए फैंस इंतजार करते हैं. सुहाना के सभी लुक्स और आउटफिट्स को फैंस द्वारा पसंद किया जाता है. उनका लेटेस्ट लुक भी कमाल है, जिसमें वह किसी अप्सरा की तरह अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं.
गोल्डन ड्रेस में छाईं सुहाना
अब हाल ही में सुहाना ने फिर कुछ ऐसा पहना कि सोशल मीडिया पर उनका लुक छा गया है. 24 साल की एक्ट्रेस एंटीथीसिस ब्रांड की कस्टमाइज्ड गोल्डन ड्रेस पहने नजर आईं, जिसे इस्ला सनसेट नाम दिया गया है. हॉल्टर नेकलाइन वाली इस गोल्डन ड्रेस को साटन रिबन के साथ तैयार किया गया था. ड्रेस के बीच में तीन स्ट्राइप्स को वर्टिकली जोड़ा गया है, जो इसे दो पार्ट में डिवाइड करने का काम कर रही है.
विदआउट जूलरी सुहाना लगीं खूबसूरत
इस फुल एंकल लेंथ गोल्डन ड्रेस में सुहाना अपना बॉडी फिगर परफेक्टली फ्लॉन्ट कर पा रही हैं. एक्ट्रेस के इस लुक की खास बात यह है कि सुहाना ने इसके साथ कोई भी जूलरी कैरी नहीं की. उन्होंने इस पर किसी भी तरह की जूलरी ना पहन कर अपनी ड्रेस को हाइलाइट किया. सुहाना ने अपने लुक को ग्लॉसी मेकअप के साथ कंप्लीट किया, जिसके लिए उन्होंने गोल्डन शिमरी आईशैडो और न्यूड लिपस्टिक लगाई. तस्वीरों में सुहाना की किलर अदाएं सबका दिल जीत रही हैं.