'स्त्री 2' में 'आज की रात' गाने पर धमाकेदार डांस करके लोगों का दिल धड़काने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपने स्टाइल और फैशन से भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं. तमन्ना ना केवल अपने शादी-पार्टी वाले फैशन के जरिए, बल्कि अपने कूल चिक लुक के साथ भी लाइमलाइट बटोर ले जाती हैं. आज कल तमन्ना जब भी स्पॉट की जाती हैं वह तभी अपने स्टाइल के चलते सोशल मीडिया पर छा जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को कैजुअल लुक में सैलून जाते देखा गया. उनका यह लुक स्टाइलिश होने के साथ ही रिलैक्सिंग भी था. चलिए तमन्ना के इस नो-मेकअप लुक पर नजर डालते हैं.
मिडी ड्रेस में छाईं तमन्ना
सैलून विजिट के लिए तमन्ना ने एक शानदार ब्लैक मिडी ड्रेस चुनी, जो उन्हें परफेक्ट लुक दे रही थी. खूबसूरती से डिजाइन की गई इस ब्लैक ड्रेस में डीप वी-नेकलाइन थी. यह डीप-नेकलाइन तमन्ना के लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रही थी. इसके साथ ही मिडी ड्रेस की पफ स्लीव्स भी उनके लुक को कमाल बना रही थी. अगर आप भी कैजुअल आउटिंग के लिए कोई आउटफिट तलाश रहे हैं तो तमन्ना की यह ड्रेस स्लीक और स्टाइलिश लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
कैरी की मिनिमल जूलरी
तमन्ना ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मिनिमल और सिंपल जूलरी कैरी. एक्ट्रेस ने हाथों में एक क्लासिक घड़ी पहन और एक ब्लैक ब्रेसलेट बैग कैरी अपने फैशनेबल लुक को कंप्लीट किया. उन्होंने इस ड्रेस को वाइट स्नीकर्स और ब्लैक सनग्लासेज के साथ पेयर किया, जो उनके लुक में चार-चांद लगाने का काम कर रहा था.
नो-मेकअप लुक में लगीं खूबसूरत
तमन्ना के हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को साइड पार्टिंग करते हुए खुला छोड़ा था. अभिनेत्री ने अपने लुक को मिनिमल रखने के लिए इसके साथ मेकअप नहीं किया. उन्होंने मेकअप के नाम पर सिर्फ और सिर्फ न्यूड लिपस्टिक लगाई हुई थी. एक्ट्रेस का यह लुक कंफर्ट और स्टाइल का परफेक्ट बैलेंस है.