
Tamannaah Bhatia Fashion: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी शानदार एक्टिंग और कमाल के फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक हर लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. कुछ दिन पहले तमन्ना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह मंदिर गई थीं और उस दौरान उन्होंने बेहद सुंदर पीले रंग का सूट पहना था. इस एथनिक लुक में एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज देखते ही बन रहा था. चाहें तो आप भी उनके इस लुक को कैरी कर सकती हैं.
तमन्ना का स्टनिंग एथनिक लुक
हमेशा से अपने फैशन सेंस से सबको इंप्रेस करने वाली तमन्ना ट्रेडिशनल लुक मे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. करण तोरानी के इस आउटफिट में तमन्ना बेहद ग्लैमरस लग रही थीं जिसकी कीमत 44,500 रुपये है. उन्होंने सूरज के रंग जैसा चमकदार फ्लोरल सूट पहना था जिसमें वी-नेकलाइन थी.
इसके साथ उन्होंने सेम कलर की सलवार कैरी की थी, जिसके बॉर्डर पर फ्लोरल प्रिंट बना हुआ था. गर्मियों के मौसम के लिए एक्ट्रेस का यह आउटफिट एकदम परफेक्ट रहेगा. अपने एथनिक लुक को कंप्लीट करते हुए उन्होंने मैचिंग फ्लोरल दुपट्टा भी कैरी किया था.

मिनिमल एक्सेसरीज में दिखीं खूबसूरत
सादगी के लिए जानी जाने वाली तमन्ना इस बार भी मिनिमल लुक में चार चांद लगा रही थीं. उन्होंने सिल्वर फ्लोरल ईयररिंग्स पहनी थीं, जो उनके लुक को और निखार रही थीं. इसके साथ ही उन्होंने एक हाथ में बोल्ड सिल्वर ब्रेसलेट भी कैरी किया था. ट्रेडिशनल लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने रेड कलर की छोटी बिंदी लगाई थी, जो उनके चेहरे पर खूब जच रही थी.
सिंपल मेकअप में छाया चेहरे का नूर
मेकअप की बात करें तो उन्होंने हाइड्रेटिंग बेस के साथ लाइट आईशैडो लगाया था. इसके साथ उन्पीहोंने च कलर की लिपस्टिक लगाई थी, जिससे उनका लुक और खूबसूरत लग रहा था. एक्ट्रेस ने अपने बालों को स्लीक बन में स्टाइल किया था, जिसपर उन्होंने बेहद ही सुंदर फूल लगाया था.