बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपने फैशन सेंस के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. चाहे वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, हर लुक में वह गॉर्जियस नजर आती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक ऑल-वाइट लुक खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद स्टनिंग लग रही हैं. इस लुक को आप भी किसी पार्टी या आउटिंग के लिए आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं. आइए तारा के इस लुक पर नजर डालते हैं.
कुछ ऐसा रहा तारा का लुक
ऑल-वाइट कलर के इस आउटफिट में तारा बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं. एक्ट्रेस ने वाइट कॉर्सेट टॉप के साथ शार्ट-लेंथ स्कर्ट पहनी थी. इन दोनों ही चीज की फिटिंग एकदम परफेक्ट थी. इसके ऊपर उन्होंने लूज फिटिंग वाइट ट्रेंच कोट कैरी किया था, जो उनके लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहा था.
मिनिमल जूलरी
अपने लुक को एलिगेंट टच देने के लिए तारा ने मिनिमल जूलरी कैरी की थी. उन्होंने डायमंड स्टड इयररिंग्स और एक सिंपल रिंग पहनी हुई थी. फुटवियर में उन्होंने पॉइंटेड वाइट हील्स कैरी की, जो उनके आउटफिट से पूरी तरह मैच कर रही थी. लुक को और शानदार बनाने के लिए उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस कैरी किए थे, जो उनके पूरे लुक को क्लासी बना रहा था. बालों को साइड पार्ट करके उन्होंने स्लीक बन बनाया था और मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने न्यूड टोन मेकअप कैरी किया था, जिससे उनका लुक नेचुरल और फ्रेश लग रहा था.
आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन
अगर आप भी तारा सुतारिया के इस ऑल-वाइट लुक को ट्राय करना चाहती हैं, तो इसे आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं. इस क्लासी और एलिगेंट लुक में आप बेहद ही खूबसूरत लगने वाली हैं. अगर आपके इलाके में ज्यादा ठंड नहीं पड़ती है, तो आप ओवरकोट स्किप करके भी यह लुक कैरी कर सकती हैं.