प्रगति मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर में हर राज्य की खासियत देखने का अपना मजा है और इसीलिए ये मेला अपने आप बेहद खास होता है. इस मेले में यूं तो महिलाओं के लिए बहुत कुछ होता है लेकिन लड़कियों और महिलाओं को सबसे ज्यादा शौक गहनों का होता है. अलग-अलग पवेलियन में अलग-अलग पैटर्न की ज्वैलरी को देखने, परखने और खरीदने का अपना मजा है. इसी तरह झारखंड पवेलियन में भी फ्यूजन ज्वैलरी को बहुत पसंद किया जा रहा है.
शादी की ड्रेस को इन टिप्स की मदद से बनाए रखें नया...
फ्यूजन ज्वैलरी मतलब अलग-अलग राज्य के ज्वैलरी पैटर्न को मिक्स करके गहने बनाना. जैसे राजस्थान की झुमकी पैटर्न के साथ झारखंड की मीनाकारी को मिलाकर एक अलग तरह की ज्वैलरी तैयार हो जाती है. जो न सिर्फ अलग दिखती है बल्कि अलग तरह का लुक भी देती है. उसी प्रकार मोतियों के साथ कुंदन का फ्यूजन भी लोगों को खूब भा रहा है. इस स्टॉल पर आप ऑर्डर देकर भी अपने पसंद का फ्यूजन डिजाइन करवा सकते हैं और हाथ के हाथ घर ले जा सकते हैं.
शादी की हर रस्म के लिए अपनाइए एक खास लुक
ज्वैलरी डिजाइनर धीरज जैन के मुताबिक दिल्ली के लोगों को ये फ्यूजन बहुत अच्छा लग रहा हैं और इसीलिए इन्हें अब तक काफी ऑर्डर मिल चुके हैं. खुशी की बात यह है कि यहां पेटीएम से पेमेंट भी की जा सकती है.