फिल्म 'एनिमल' से अपनी अदाओं का जादू चलाने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी नेशनल क्रश का तमगा पा चुकी हैं. इस फिल्म में उनकी खूबसूरती और फैशन से लोग इतना प्रभावित हुए कि वह सोशल मीडिया पर रातों-रात स्टार बन गईं. उनके फॉलोवर्स में खूब इजाफा हुआ. तृप्ति फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स की वजह से भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं, जिन पर लोग खूब प्यार बरसाते हैं.
अक्सर अपने बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक्स शेयर करने वाली तृप्ति डिमरी ने हाल ही में एक बार फिर अपना ग्लैमरस अंदाज दिखा लोगों का दिल जीत लिया. एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह क्रोशिये से बना स्वेटर और ट्राउजर पहन कर अपनी अदाएं दिखाती नजर आईं.
क्रोशिये स्वेटर-ट्राउजर में फ्लॉन्ट किया विंटर फैशन
तृप्ति ने अपने इस लुक के लिए एक वाइट बिकनी टॉप पहना, जिसके ऊपर उन्होंने ब्राउन और वाइट टोन वाला क्रोशिये से बना स्वेटर पहना. उन्होंने यह स्वेटर जिस तरह पहना था, वह बेहद स्टाइलिश था. तृप्ति ने स्वेटर को हाफ ड्रेप्ड किया था, जो कंधों पर ढीला पड़ा हुआ था. उन्होंने इस स्वेटर को ड्रॉस्ट्रिंग और पॉकेट वाले वाइट क्रोशिये ट्राउजर के साथ पेयर किया.
मिनिमल जूलरी-हेयरस्टाइल के साथ लगीं बिंदास
तृप्ति ने अपने इस लुक में मिनिमल जूलरी पहनी थी. एक्ट्रेस ने इसके साथ महज छोटे-छोटे झुमके पहने थे. उन्होंने जूलरी के साथ-साथ हेयरस्टाइल और मेकअप भी बहुत लाइट रखा. एक्ट्रेस ने खुले और बिखरे बालों के साथ अपने लुक को शानदार बनाया. मेकअप की बात करें तो उन्होंने आंखों पर पतला सा आईलाइनर, न्यूड शेड आईशैडो और लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया.