scorecardresearch
 

एथनिक जैकेट्स: डांडिया नाइट्स का परफेक्ट लुक

नवरात्रि के फेस्टिवल का एक अहम हिस्सा है गरबा जिसे गुजरात के साथ ही अब पूरे देश में खूब धूमधाम के साथ एंजॉय किया जाता है. इस बार डांडिया नाइट्स में ट्राई करें एक डिफरेंट लुक जिसे सब देखते रह जाएंगे...

Advertisement
X
नवरात्रि जैकेट्स
नवरात्रि जैकेट्स

Advertisement

नवरात्रि आते ही सब उत्साह से भर जाते हैं क्योंकि बहुतों के लिए नवरात्रि का मतलब होता है डांडिया नाइट्स. साल के इन 9 दिनों में ऐसा होता है जब पूरे देश में लोग झूम के नाचते हैं. डांस भले ही अच्छा ना आता हो लेकिन पूरे फेस्टिवल के दौरान लड़कियां अपने लुक पर जमकर ध्यान देती हैं.

डांडिया लुक को और रिफ्रेश बनाना चाहती हैं तो इस बार किसी भी ड्रेस के साथ ट्राई करें एथनिक जैकेट्स जो आपके लुक में चार चांद लगा देंगी.

1. Tiny Vest jacket: अगर आप इस बार सिंपल दिखना चाहते हैं तो वेस्ट जैकेट ट्राई करें. इसे आप व्हाइट कुर्ता और पटियाला के साथ पहन सकते हैं.

2. Mirrored jacket: इस नवरात्रि गुजराती मिरर जैकेट आपके वाडरोब का हिस्सा हो सकती है. लेकिन यह ध्यान रखें कि ब्राइट कलर के जैकेट ही अच्छे लगेंगे.

Advertisement

3. Full Sleeved Jacket: इस बार शीशे के काम का वाले फुल स्लीव्स का जैकेट जरूर लें. इसे आप सलवार या स्कर्ट के साथ टॉप की तरह पहन सकती हैं.

4. Wooden Buttoned Jacket: इन जैकेट्स की बात ही अलग होती है. कलरफुल प्रिंट और लकड़ी के बटन सबका ध्यान खींचते हैं.

5. Tie-up Jacket: आपके डांडिया आउटफिट पर यह जैकेट आपको बेहतरीन लुक देगा.

6. Gujrati Print Jackets: अगर आपको इनमें से कोई भी जैकेट्स पसंद नहीं है तो आप रेगुलर गुजराती प्रिंट जैकेट पहन कर ही यह त्योहार एन्जॉय कर लें.

Advertisement
Advertisement