सर्दियों का मौसम आ गया, यानी फैशन का मौसम आ गया. इस मौसम में जहां त्वचा खिली- खिली नजर आती है, वहीं एक्सपेरिमेंट के भी कई रास्ते खुल जाते हैं. इस बार सर्दी अपने साथ एक अलग ट्रेंड लेकर आई है. ये ट्रेंड है बालों और लिप्सटिक का. तो क्यों न आप भी इसका फायदा उठाएं और सर्दी के मौसम में बन जाएं हॉट-हॉट.
कर्ल बालों का ट्रेंड
इस बार सर्दी अपने साथ कर्ल बालों का फैशन लेकर आई है. अगर आपके बाल नेचुरली कर्ली हैं तो बहुत अच्छी बात है और अगर नहीं हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखकर आप उन्हें कर्ली बना सकती हैं. मसलन, बाल धोने के बाद सूखने से पहले कंघी न करें. आपके बाल नेचूरली कर्ली दिखेंगे.
इसके अलावा आप क्लीप्स का सहारा भी ले सकती हैं. अच्छा रिजल्ट पाने के लिए आप इन्हें हल्के गीले बालों में ही लगा लें.
एक तरीका यह भी हो सकता है कि आप गीले बालों की पतली-पतली कई चोटियां बना लें. अच्छी तरह सूखने के बाद उन्हें खोल दें. इससे आपके बाल वेबी और कर्ली दिखेंगे.
आ गईं सर्दियां, इस तरह रखें त्वचा और बालों का ख्याल...
पर यह बात भी जरूरी है कि कर्ली दिखने के साथ आपके बाल खूबसूरत भी दिखें. इसलिए शैम्पू के बाद अच्छी क्वालिटी का कंडिशनर लगाना न भूलें.
ब्यूटी प्रोडक्ट्स की यह सच्चाई जानकर चौंक जाएंगी आप...
आंख और होठ पर मेटेलिक कलर
आई मेकअप और लिप्स मेकअप के लिए मेटेलिक कलर वाले आई शैडो और लिप्सटिक इस बार ट्रेंड में है. खासतौर से गोल्ड, कॉपर, ब्रॉन्ज और सिल्वर तो सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. हां, अगर आपको बहुत ज्यादा गॉडी लुक पसंद नहीं है तो मेटेलिक कलर आंखों या होठों, दोनों में से किसी एक पर लगाएं.