scorecardresearch
 

बिजनेस कैजुअल के ये तीन लुक आपको बनाएंगे क्‍लासी

फ्राइडे के कैजुअल लुक को कॉरपोरेट कल्‍चर के साथ जोड़कर इसे बनाएं बिजनेस कैजुअल. बिजनेस कैजुअल क्‍लासी होने के साथ ही कंफर्ट और स्‍टाइल का बेहतरीन कॉम्‍बो है.

Advertisement
X
फ्राइडे को पहने बिजनेस कैजुअल
फ्राइडे को पहने बिजनेस कैजुअल

Advertisement

फैशन में फॉर्मल लुक के साथ एक्‍सपेरिमेंट करके इसे और क्‍लासी डिजाइंस के साथ मार्केट में लाया जाता रहा है. फ्राइडे का लुक कैजुअल वेयर के लिए फेमस है.

कॉरपोरेट कल्‍चर में फॉर्मल लुक को कैरी करने के लिए काफी जोर दिया जाता है. ऐसे में जब फ्राइडे को कैजुअल पहनने की बारी आती है तो मन बड़ा रिलैक्‍स फील करता है. कैजुअल लुक को कॉरपोरेट कल्‍चर के साथ जोड़कर इसे बनाएं बिजनेस कैजुअल. बिजनेस कैजुअल क्‍लासी होने के साथ ही कंफर्ट और स्‍टाइल का बेहतरीन कॉम्‍बो है.

फैशन डिजाइनर अंशुल नाकारा आपको कैजुअल स्‍टाइल और ट्रेंड के तीन अलग-अलग लुक के बारे में बता रहे हैं. साथ ही जानिए कैसे कैरी करें कैजुअल लुक और अपने फ्राइडे लुक को कैसे बनाएं फ्रेश:

स्‍ट्राइप्‍ड पेंटसूट
स्‍ट्राइप्‍ड पेंटसूट को आप कॉरपोरेट मीटिंग के अलावा ऑफिस कैजुअल की तरह भी पहन सकती हैं.
बोरिंग शर्ट को करें ऑउट और टी शर्ट या फिर टैंक टॉप के साथ इसे कंबाइन करें. फुटवेयर में आप ब्राइट कलर की हील्‍स और ब्‍लैक पम्‍पस को चूज कर सकती हैं. मेकअप को रखें हल्‍का ताकि चेहरे पर ताजगी बनी रहे.

Advertisement

शॉर्ट सूट
लॉन्‍ग लेंथ सूट आपके फॉर्मल वेयर का हिस्‍सा तो जरूर होगा जिसे अक्‍सर ही आप मीटिंग्‍स में पहनती होंगी. बिजनेस कैजुअल का दूसरा लुक है शॉर्ट सूट. शॉर्ट सूट को आप फ्राइडे लुक के लिए चूज कर सकती हैं.

 इसे ट्राई करने से पहले कलर, प्रिंट और डिजाइन का खास ख्‍याल रखें. आप इसे ऑफिस में पहनने जा रही हैं तो शॉर्ट पैंट की लंबाई का भी ध्‍यान रखें. हाई पोनीटेल और स्‍टेटमेंट एक्‍सेसरी के साथ इस लुक को कंप्‍लीट करें.

ट्रेंच ड्रेस
ड्रेस कैसे फॉर्मल लुक दे सकती है यही सोच रही हैं न आप. आपकी इस दुविधा को हम हल कर देते हैं. ट्रेंच कोट के बारे में तो आपने खूब सुना होगा उसी का नया डिजाइन है ट्रेंच ड्रेस. क्‍लासी लुक और ऑफिस फील देती इस ड्रेस के साथ आप स्‍टेटमेंट शूज पहन सकती हैं. मेसी हेयर स्‍टाइल इस लुक को और परफेक्‍ट बनाने का काम करता है.

Advertisement
Advertisement