अक्सर हम सुबह-सुबह कन्फ्यूज हो जाते हैं कि नाश्ते में क्या बनाया जाए. ऐसे में आधा समय सोचने में ही बीत जाता है और जल्दी-जल्दी में कुछ भी स्पेशल नहीं बना पाते.
आपकी परेशानी दूर करने के लिए हम आपको ब्रेकफ्रास्ट डिशेज़ के कुछ आइडिया और उनकी रेसिपी बता रहे हैं. जिन्हें देखकर आप पूरे हफ्ते का मेन्यू डिसाइड कर सकते हैं.
सर्दियों में आने वाली मटर से आप सब्जी, पराठे जैसी कई स्वादिष्ट चीजें बनाकर खाते होंगे. क्या आपने कभी इसका चीला ट्राई किया है. इसक स्वाद बहुत ही बढ़िया लगता है और झटपट बनकर तैयार भी हो जाता है. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.
सुबह चाय के साथ कुछ मजेदार खाना चाहते हैं तो सिंधी कोकी ट्राई कीजिए. इसका स्वाद आपको खूब भाएगा. इसको बनाना भी बहुत आसान है, साथ ही नाश्ते में आप इसे भरपेट खा सकते हैं. आइए जानते हैं खस्ता सिंधी कोकी बनाने का तरीका.
ब्रेड रोल को सॉस और हरी चटनी के साथ खाया जाए तो इसका स्वाद बेहद उम्दा लगता है. वैसे को इसे आलू की मदद से तैयार किया जाता ह लेकिन आप चाहें तो इसमें मनपसंद फिलिंग के साथ मनचाहा स्वाद पा सकते हैं. आइए जानते हैं ब्रेड रोल बनाने की विधि.
कई बार खाने के बाद भी रोटियां बच जाती हैं. ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है. सुबह के समय फटाफट हेल्दी और टेस्टी नाश्ता बनाने के लिए आप बासी रोटियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं बची हुई या बासी रोटियों से स्वादिष्ट उपमा बनाने की विधि. रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.
ब्रोकली की सब्जी, सलाद और सूप के तौर पर उपयोग करते हैं. अंडे और ब्रोकली को मिलाकर हेल्दी और टेस्टी सलाद बनाई जा सकती है. इसके सेवन से डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल होने के साथ सेहत से जुड़े कई फायदे मिलेंगे. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.
आपने सूजी के अप्पे, साबूदाना के अप्पे या चावल से बने अप्पे खाए होंगे लेकिन क्या कभी ब्रेड के अप्पे बनाकर खाएं हैं? अगर नहीं तो अब बनाकर ट्राई कीजिए. हम आपको बताने जा रहे हैं, ब्रेड से तैयार होने वाले भरवां अप्पे की आसान रेसिपी. ब्रेड अप्पे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता और स्वादिष्ट भी होते हैं. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.
आलू से लेकर पनीर तक किसी भी भरवां पराठे को बनाने के लिए तैयार की गई सामग्री में थोड़ी से प्याज का इस्तेमाल करना अधिकतर लोग पसंद करते हैं. लेकिन क्या कभी सिर्फ प्याज की स्टफिंग से बना पराठा खाया है. यह खाने में बहुत ही टेस्टी होता है. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.
अपने ब्रेकफास्ट में हमेशा कुछ हेल्दी ऐड करें, जिसमें से एक है पालक. नाश्ते में आप पालक का सेवन करने से वजन घटाने में मदद मिलती है. ऐसे में अगर आप कटलेट बनाकर खा सकते हैं. इसे बहुत आसानी से तैयार किया जा सकता है. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.
पालक बहुत फायदेमंद होता है, इसकी कई तरह की डिश बनाई जाती हैं, लेकिन कई लोगों को खास कर कि बच्चों को पालक बिल्कुल पसंद नहीं आता .ऐसे में आप चीज और पालक का यह बनाना बेस्ट रहेगा. चूंकि यह बेक किया जाएगा तो यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्दी भी होता है. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.