scorecardresearch
 
Advertisement
खान पान

Children Day: बच्चों के लिए बनाएं ये स्वादिष्ट फूड आइटम, स्वाद चखकर खिलखिला उठेगा चेहरा

Children's Day 2022
  • 1/7

14 नवंबर को भारत के स्वतंत्रता सेनानी और भारत देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन होता है. कहा जाता है उन्हें बच्चों से बहुत प्रेम था. बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे. इसीलिए हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. 
 

बाल दिवस
  • 2/7

बाल दिवस को खास बनाने के लिए लोग तरह-तरह की चीजें करते हैं, बच्चों को तोहफे देते हैं, घुमाते-फिराते हैं. साथ ही स्कूल में इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं लेकिन बच्चों को खुश रखने का सीधा रास्ता उनका पेट है. इस दिन बच्चों को स्वादिष्ट चीजें बनाकर खिलाई जाएं तो उनका दिन बन जाएगा.
 

Children'd Day Food
  • 3/7

बाल दिवस पर आप आसानी से कुछ तैयार करना चाहते है, जो स्वाद में भी बेहतरीन हो तो यह आर्टिकल आपके काम का है. आज हम आपको कई डिशेस की रेसिपी बताएंगे जिसका स्वाद चखकर यकीनन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. आइए शुरू करते हैं.

Advertisement
Tava Pizza
  • 4/7

Tava Pizza Recipe: फास्ट फूड में पिज्जा कई लोगों को पसंद होता है. खासकर बच्चों को तो यह बहुत ज्यादा पसंद है. इस दिन उनका फेवरेट कुछ बनाना तो बनता है. आप चाहें तो रेस्तरां स्टाइल चीजी पिज्जा अपने घर भी बना सकते हैं. अगर आपके पास ओवन नहीं हो तो ऐसे में घबराएं नहीं, तवे पर भी बेहतरीन पिज्जा तैयार किया जा सकता है. आइए जानते हैं तवे पर स्वादिष्ट पिज्जा कैसे तैयार करें.

Butter Chicken Sandwich
  • 5/7

Butter Chicken Sandwich Recipe: सैंडविच को फास्ट फूड के नजरिये से देखा जाता है. लेकिन हेल्थी नाश्ते के लिए सैंडविच को अलग तरह से तैयार कर सकते हैं. अगर आपके बच्चे नॉनवेज के शौकीन हैं तो ऐग सैंडविच, चिकन सैंडविच, बटर चिकन सैंडविच बनाकर खिला सकते हैं. वीकेंड को खास बनाने के लिए ट्राई करें बटर चिकन सैंडविच. जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आएगा. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Veg Cheese Burger
  • 6/7

Veg Burger, Cheese Burger: बर्गर खाना बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद होता है. इसका चीजी स्वाद बच्चों को खूब पसंद आता है.  मशरूम बर्गर में फैट, कैलोरी या कार्बोहाइड्रेट की मात्रा बहुत कम होती है. बर्गर में मशरूम का इस्तेमाल होने से यह शरीर में नई स्फूर्ति और ऊर्जा भर देता है. मशरूम खाना, मतलब समझिए फायदे ही फायदे...तो आइए जानते हैं घर पर मशरूम बर्गर की रेसिपी नोट करें.

Veg Chowmein
  • 7/7

Veg Chowmein Recipe: अगर आपके बच्चे भी चाउमीन खाने के शौकीन हैं और आपको मार्केट वाले चाउमीन की आदत है तो आप ये रेसिपी देखकर घर पर बड़े आराम से मार्केट स्टाइल चाउमीन बना सकते हैं. घर पर चाउमीन बनाना बेहद आसान है. इस रेसिपी से आप 15 से 30 मिनट के अंदर घर में स्वादिष्ट चाउमीन तैयार कर सकते हैं. रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement