scorecardresearch
 
Advertisement
खान पान

Mental health: आपकी दिमागी सेहत को बेहतर बनाएंगे ये फूड्स, आज ही डाइट में करें शामिल

इन चीजों को खाने से मानिसक स्वास्थ्य रहेगा बेहतर
  • 1/7

हम जो भी खाते हैं, जो डाइट लेते हैं और जिस तरह की लाइफस्टाइल का हम पालन करते हैं उसका सीधा प्रभाव हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है. ऐसे में हमें अपनी डाइट पर नजर रखने और उसमें आवश्यक पोषक तत्वों को शामिल करना बहुत जरूरी है. 

विशेषज्ञों की मानें तो अपनी डाइट में पोषक तत्वों से भरपूर न्यूट्रिशनल फूड्स को शामिल करके, हम दिमाग और मानसिक स्वास्थ्य को सुधार सकते हैं. इन फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करके हम अपने तनाव को कम कर सकते हैं, अपने मूड को सुधार कर सकते हैं और अपनी तार्किक क्षमता को भी बढ़ सकते हैं. 

आज हम आपको ऐसे ही कुछ फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक साबित होंगे.

मेंटल हेल्थ के लिए अच्छे माने जाने वाले फूड्स
  • 2/7

विशेषज्ञों की मानें तो अपनी डाइट में पोषक तत्वों से भरपूर न्यूट्रिशनल फूड्स को शामिल करके, हम दिमाग और मानसिक स्वास्थ्य को सुधार सकते हैं. इन फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करके हम अपने तनाव को कम कर सकते हैं, अपने मूड को सुधार कर सकते हैं और अपनी तार्किक क्षमता को भी बढ़ सकते हैं. 

आज हम आपको ऐसे ही कुछ फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक साबित होंगे.

सब्जियों से मानसिक तनाव में मिलती है राहत.
  • 3/7

सब्जियां: ब्रोकोली, पालक, चुकंदर, प्याज और टमाटर जैसी सब्जियों में एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है. ऐसे में अपनी डाइट में सब्जियों को शामिल करना मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने में मदद करती हैं.
 

Advertisement
फलों को डाइट में शामिल करने के अनेक फायदे होते हैं.
  • 4/7

फल: सेब, संतरा, अनार और मौसमी जैसे लो शुगर कंटेंट वाले फल भी स्किन को साफ करने में मदद कर सकते हैं. इनमें विटामिन सी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है और विटामिन सी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. 
 

प्रोटीन फूड्स ताकत से भरपूर होते हैं.
  • 5/7

प्रोटीन: सैल्मन, सार्डिन्स, अंडे, दही और चिकन जैसे प्रोटीन से भरपूर फूड्स अपनी डेली डाइट में शामिल करने से काफी परेशानियां हल होती हैं. 
 

नट्स लोगों को शक्ति प्रदान करता है.
  • 6/7

नट्स एंड सीड्स: अलसी के बीज, चिया सीड्स, कद्दू के बीज, सूरजमुखी के बीज, अखरोट और बादाम मस्तिष्क के स्वास्थ्य में सुधार के लिए मददगार हैं. इन सभी का सेवन करने से याददाश्त मजबूत होती है.
 

मसाले खाने को स्वादिष्ट बनाने के साथ ही हमारे शरीर को भी फायदा पहुंचाते हैं.
  • 7/7

जड़ी-बूटियां और मसाले: हल्दी, दालचीनी, रोजमेरी और सेज जैसी जड़ी-बूटियां ब्रेन सेल्स को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाते हैं. इनका सेवन करने से हमारी बॉडी पर एंटी-इनफ्लामेटरी इफेक्ट भी पड़ता है.
 

Advertisement
Advertisement