scorecardresearch
 
Advertisement
खान पान

घर पर बना गरम मसाला बढ़ाएगा खाने का स्वाद, नोट करें सामग्री और बनाने का सही तरीका

Dal
  • 1/8

सब्जी और दालों की जान गरम मसाला आप बाजार से खरीदने के बजाए घर में भी आसानी से तैयार कर सकते हैं. घर के बने शुद्ध गरम मसाले की खुशबू और स्वाद अलग ही होता है.आइए जानते हैं रेसिपी.
 

Garam Masala
  • 2/8

रसोई में रखा गरम मसाला हर सब्जी और दाल में काफी अहम होता है. कई मसालों का मिश्रण, यह गरम मसाला सब्जी और दाल में डाल दिया जाए तो स्वाद और महक, दोनों ही दोगुना हो जाते हैं.
 

Garam Masala Ingredients
  • 3/8

Garam Masala Ingredients: गरम मसाला सामग्री:

 

  • 1 कप धनिया बीज
  • 3 छोटे चम्मच सफेद जीरा
  • 1 छोटा चम्मच काला जीरe
  • 2 -3 काली इलायची
  • 2 बड़े चम्मच काली मिर्च
  • 2 इंच दालचीनी
  • 8-10 हरी इलायची
  • 8 लौंग
  • 1 चक्र फूल
  • 2 गदा
  • 1 जावित्री
  • 2 तेज पत्ते
  • 3-4 लाल मिर्च
  • ½ छोटा चम्मच नमक
  • 1½ छोटा चम्मच सौंफ. 
Advertisement
Garam Masala Recipe
  • 4/8

गरम मसाला बनाने के लिए सामग्री अनुसार सभी साबुत मसालों को एक प्लेट में निकाल कर रख लें. अब गैस ऑन करें और पैन को गैस पर चढ़ाएं.

Coriander Seeds
  • 5/8

सबसे पहले पैन में सामग्री अनुसार धनिया के बीज डालकर रोस्ट करें. इन्हें चलाते हुए भूनें. इसमें करीबन 1-2 मिनट का समय लगेगा. जब बीज हल्के रोस्ट हो जाएं तो इन्हें एक प्लेट में निकाल लें.

Cumin Seeds
  • 6/8

धनिया के बीज पैन से निकलाने के बाद अब उसी पैन में जीरा, काला जीरा डालें और रोस्ट करें. फिर इन्हें प्लेट में निकलाकर ठंडा कर लें.
 

Home made Garam Masala
  • 7/8

जीरा निकालने के बाद उसी पैन में सूखी लाल मिर्च, बड़ी इलायची, काली मिर्च, हरी इलाइची, लौंग, चक्र फूल, जावित्री, तेज पत्ता और नमक डालकर भून लें. जब इसमें महक आने लगे तो गैस बंद कर दें.

Garam Masala at home
  • 8/8

अब आपके सभी मसाले रोस्ट हो चुके हैं. पहले सभी को अच्छे से ठंडा कर लें फिर मिक्सी जार में सभी मसालों को एक साथ डालें और पीस लें. आपका गरम मसाला तैयार है.
 

Advertisement
Advertisement