scorecardresearch
 
Advertisement
खान पान

साल 2022 में लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद कीं ये Dishes, आप भी करें ट्राई

Food Items
  • 1/8

गूगल हर साल सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीजों की लिस्ट अपलोड करता है, जिसमें से एक फूड का सेक्शन भी है. इस साल 2022 में लोगों ने फूड में कई आइटम सर्च किए जिसमें टॉप पर रही पनीर पसंदा तो वहीं नॉन वेज में लोगों ने चिकन सूप को भी खूब देखा.

Food Recipe
  • 2/8

लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए टॉप सर्च फूड आइटम की रेसिपी लेकर आए हैं. साल खत्म होने से पहले इन सभी को अपनी रसोई में बानकर जरूर चख लें. 

Malai Kofta
  • 3/8

गूगल टॉप सर्च में एक नाम मलाई कोफ्ता का भी है. इसका स्वाद कई लोगों को खूब पसंद आता है लेकिन जब सब्जी में डले कोफ्ते मलाई जैसे सॉफ्ट ना बने तो खाने का मन ही नहीं करता. ढाबे या रेस्तरां वाले मलाई कोफ्ता आपने जरूर खाए होंगे. ऐसे ही परफेक्ट सॉफ्ट कोफ्ते आप अपनी रसोई में भी तैयार कर सकते हैं. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.
 

Advertisement
Chicken Soup
  • 4/8

नॉनवेज के शौकीन लोगों ने चिकन सूप को भी काफी सर्च किया है. गर्मागर्म चिकन सूप का स्वाद बेहद उम्दा लगता है. ठंड के मौसम में आपने कई तरह के सूप का स्वाद लिया होगा, लेकिन अगर आपने चिकन सूप बनाकर नहीं देखा है तो इस बार अपनी रसोई में इसे जरूर तैयार करें. यकीनन इसका स्वाद आपको खूब भाएगा. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Paneer Bhurji
  • 5/8

पनीर भुर्जी को झटपट बनाकर खाया जा सकता है. रोटी या पराठे के साथ इनका स्वाद बहुत जबरदस्त लगता है. ऐगिटेरियन को यह बहुत पसंद आती है. आप भी से जरूर ट्राई करें. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Modak Recipe
  • 6/8

भारत में गणेश चतुर्थी के मौके पर प्रसाद में मोदक जरूर बनाया जाता है. इस साल लोगों ने इसे खूब देखा और चखा है. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं इसको बनाने का तरीका. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Anrase
  • 7/8

चावल के आटे से स्वादिष्ट स्वीट डिश तैयार की जाती है, जिसे अनरसा कहते हैं. सर्दियों में गुड़ और तिल से बने अनरसे खूब बनाकर खाए जाते हैं. इस साल लोगों ने इन्हें भी बहुत पसंद किया है. एक बार आप भी जरूर ट्राई करें. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Pancake
  • 8/8

मीठे में पैन केक का स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक को पसंद आता है. खास बात यह है कि ये झटपट बनकर भी तैयार हो जाते हैं. इन्हें अपनी रसोई में तैयार करने के लिए ये रेसिपी नोट कर लें. 

Advertisement
Advertisement