scorecardresearch
 
Advertisement
खान पान

Halwa Varieties: मीठे में हलवा खाने के हैं शौकीन? सूजी के अलावा ट्राई करें ये सात अलग-अलग तरह की रेसिपी

Halwa Recipe
  • 1/9

मीठे में हलवा खाना हर किसी को पसंद होता है. जब भी क्रविंग होती है लोग झटपट सूजी का हलवा बनाकर खा लेते हैं तो वहीं, सर्दियों में सभी को पसंदीदा गाजर का हलवा जरूर बनता है. 
 

Halwa Recipe
  • 2/9

सिर्फ गाजर और सूजी नहीं बल्कि कई तरह से स्वादिष्ट हलवे तैयार किए जाते हैं. आज हम आपके लिए एक से बढ़कर एक हलवे की रेसिपी लेकर आए हैं. अपनी रसोई में सभी हलवों को बनाकर जरूर ट्राई करें. यकीनन इनका स्वाद आपको खूब पसंद आएगा. आइए शुरू करते हैं हलवा पार्टी...

Gajar ka Halwa
  • 3/9

सर्दियों की शान गाजर का हलवा सभी का पसंदीदा होता है. ठंड के मौसम में हर घर में ये स्वीट डिश जरूर तैयार की जाती है. इन सर्दियों में आप भी गाजर का हलवा जरूर ट्राई करें. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Aloo ka Halwa
  • 4/9

अगर आप हलवा खाने के शौकीन हैं अपनी इंस्टेंट क्रेविंग को मिटाने के लिए सूजी की जगह सर्दियों में आलू का हलवा ट्राई कर सकते हैं. कम सामग्री में बनने वाले इस हलवे की रेसिपी बहुत आसान है. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Moong Dal halwa
  • 5/9

मूंग की दाल के हलवा का स्वाद एक बार जो चख लेता है यकीनन वह इसकी तारीफ करते नहीं थकता. खास कर स्पेशल ओकेज़न पर इस हलवे को जरूर सर्व किया जाता है. इन सर्दियों में अगर आप सबसे स्वादिष्ट मूंग की दाल का हलवा खाना चाहते हैं तो ये रेसिपी नोट कर लीजिए. 

Makhana Halwa
  • 6/9

मखाना खाने से शरीर में ऊर्जा भी उत्पन्न होती है. इसीलिए इसका सेवन व्रत में फायदेमंद माना जाता है. बिना कुछ खाए पिए सिर्फ मखाने का सेवन कर लिया जाए तो भी एक्टिव रहते हैं. मीठा खाने के शौकीन हैं तो आप मखाने का हलवा बनाकर खा सकते हैं. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Chana dal Halwa
  • 7/9

अगर आपको मीठा पसंद है और आप सूजी का हलवा खा खाकर बोर हो गए हैं तो आप घर पर चने की दाल का हलवा ट्राई कर सकते हैं. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.
 

Kaju Halwa Recipe
  • 8/9

हलवे से लेकर खीर तक में काजू का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या कभी आपने काजू का हलवा टेस्ट किया है? अगर नहीं तो एक बार इसका स्वाद जरूर चखें. बता दें कि काजू सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Lauki ka Halwa
  • 9/9

छुहारा और खजूर खाने में बहुत फायदेमंद होता है. इनको खाने से पाचन तंत्र में सुधार आता है. खजूर खांसी और जुकाम दूर करता है, यह वजन को घटाने में भी मदद करता है. वहीं, छुहारा दिल की समस्या को दूर करता है, शरीर में ऊर्जा को बढ़ाता है. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement